जयपुर

राज्यपाल मिश्र ने राजभवन में संविधान पार्क के निर्माण एवं अन्य सौंदर्यीकरण के कार्यो का किया शिलान्यास

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को 26 जनवरी पर राजभवन में 816.50 लाख रुपए की लागत से संविधान पार्क के निर्माण एवं अन्य सौंदर्यीकरण के कार्यो का शिलान्यास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की। राज्यपाल, मुख्यमंत्री और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मंत्रोचार के बीच संविधान पार्क की नींव रखी गई।

इस अवसर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को संविधान पार्क के निर्माण एवं अन्य सौंदर्यीकरण के कार्यो से जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल एवं आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया द्वारा अवगत करवाया गया। जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि राजभवन परिसर मेे 816.50 लाख रुपए की लागत से संविधान पार्क का निर्माण एवं अन्य सौंदर्यीकरण कार्य कराये जाने प्रस्तावित है।

राजभवन परिसर मे राष्ट्रीय ध्वज का स्तम्भ स्थापित किया जाएगा। भारत के संविधान के गठन में योगदान देने वाले महान विभुतियों की प्रतिमाओं का निर्माण कर उनके योगदान एवं संविधान की संरचना एवं उसके वास्तिविक मुल्यों को प्रेरणादायी वातावरण में सरलता एवं सहजता के साथ शिलालेखों पर अंकित करते हुए संविधान की भावना के अनुरूप आम जनता एवं पर्यटको के लिये संविधान पार्क का निर्माण किया जाना हैं।

संविधान पार्क में संविधान से संबधित तथ्यों एवं जानकारी को कई खण्डों में विभाजित कर विभिन्न प्रतिमाओं एवं शिलालेखों को वॉकवे के पास स्थापित कर श्रव्य एवं दृश्य प्रभाव के माध्यम से आकर्षित बनाया जावेगा। जिससे आमजन, स्कूली बच्चे एवं पर्यटक संविधान की भावना को आत्मसात कर सके।

इसी तरह राजस्थान के गौरव एवं राजस्थानी आन, बान व शान के प्रतीक महाराणा प्रताप का उनके प्रिय घोडे चेतक की सफेद मार्बल की प्रतिमा को स्थापित किया जाना हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की चरखा कातते हुए गन मेटल मे प्रतिमा को भी स्थापित किया जाएगा।

राजभवन परिसर की हरियाली एवं शान्त वातावरण में राष्ट्रीय पक्षी मोर निवास करते है। अतः इस संदर्भ में राष्ट्रीय पक्षी मोर के सफेद मार्बल मे स्तम्भ को स्थापित किया जाएगा। परिसर मे उद्यान के अन्दर पत्थर की छतरियां, संविधान पार्क मेे वॉकवे एवं प्रतिमा स्थलों पर फाउण्टेन इत्यादि का निर्माण किया जाना है। जेडीए द्वारा संविधान पार्क का निर्माण एवं अन्य सौंदर्यीकरण कार्य को 15 अगस्त तक पूरा किया जाना प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्य जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पोषित हैं।

Related posts

मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकेंगे युवा

admin

भ्रष्टाचार (corruption) के सूत्र उच्चाधिकारियों (higher officials) तक पहुंचे तो भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी/ACB) के पास पहुंचने लगी घोटालों (scams) की शिकायतें (complaints)

admin

जयपुर में बनेंगे नए वेयरहाउस

admin