जयपुर

राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित, कांग्रेस को मिली 3 सीट, 1 सीट भाजपा के खाते में

जयपुर। राजस्थान की 4 सीटों पर हुए राज्यसभा के चुनाव के परिणाम आ गए हैं। चार में से 3 सीटों पर कांग्रेस को विजय मिली है और एक सीट भाजपा के खाते में गई है। भाजपा की ओर से दो उम्मीदवार खड़े करने के बावजूद तीन सीट जीतकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सियासी जादूगरी दिखा दी और उनके सामने एक बार फिर भाजपा मात खा गई।

कांग्रेस ने राजस्थान से सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के पसंदीदा उम्मीदवार मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी को मैदान में उतारा गया था और मुख्यमंत्री गहलोत ने उन्हें जीत दिलाकर राज्यसभा में भिजवा दिया है। उधर भाजपा के उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी भी राज्यसभा में पहुंच गए हैं, लेकिन निर्दलीय के रूप में पर्चा भरने वाले सुभाष चंद्रा को हार का सामना करना पड़ा है।

राजस्थान से कांग्रेस के दो उम्मीदवारों की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन गहलोत की जादूगरी के आगे भाजपा की सारी चालबाजियां फेल हो गई और गहलोत ने साम,दाम, दंड,भेद के जरिए अपने तीसरे उम्मीदवार को भी जीत दिलवा दी। कहा जा रहा है कि इस जीत के बाद गहलोत का कद आलाकमान के सामने ज्यादा बढ़ गया है।

चुनाव परिणाम आने के बाद गहलोत ने इन परिणामों पर खुशी व्यक्त की और ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है। मैं तीनों नवनिर्वाचित सांसदों प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला को बधाई देता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि तीनों सांसद दिल्ली में राजस्थान के हक की मजबूती से पैरवी कर सकेंगे।

गहलोत ने कहा कि यह शुरू से स्पष्ट था कि कांग्रेस के पास तीनों सीटों के लिए जरूरी बहुमत है। परन्तु भाजपा ने एक निर्दलीय को उतारकर हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया। हमारे विधायकों की एकजुटता ने इस प्रयास को करारा जवाब दिया है। 2023 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को इसी तरह हार का सामना करना पड़ेगा।

Related posts

मुख्यमंत्री ने की राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) की समीक्षा, दीपावली (Deepawali) पूर्व ग्र्रेच्युटी (gratuity) भुगतान शुरू करने का दिलाया भरोसा

admin

एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जयपुर में बायोफ्यूल प्राधिकरण का सीईओ 5 लाख, राजसमंद में जिला परिवहन अधिकारी दो दलालों के साथ 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

admin

सांप निकलने के बाद लाठी पीट रहे पुरातत्व और एडमा अधिकारी, एडमा ने टाउन हॉल पर पहले जैसा रंग कराने के लिए निगम आयुक्त को पत्र लिखा

admin