कारोबारकोरोनाजयपुर

जर्दे में चूना लगा तो भड़के पान व्यापारी

होलसेलरों को चेतावनी दी कि बंद करो कालाबाजारी

जयपुर। राजधानी के पान व्यवसायी जर्दे-गुटखे की खरीद में चूना लगाने से भड़के हुए हैं। आज तो हद हो गई! पान मर्चेंट संस्था के प्रतिनिधि सुबह गुटखे के होलसेलरों के पास पहुंच गए और उन्हें चेतावनी दे दी कि या तो गुटखों की कालाबाजारी बंद करो, नहीं तो हम कलेक्टर को शिकायत कर देंगे।

द राजस्थान पान मर्चेंट संस्था के संरक्षक गोपाल लाल शर्मा और अध्यक्ष राजेंद्र सैनी के नेतृत्व में पान व्यवसायी रामगंज और दीनानाथजी की गली में पहुंचे और होलसेल गुटखा व्यापारियों को चेतावनी दी कि वे माल को कंपनी रेट पर ही खुदरा व्यापारियों को उपलब्ध कराए। होलसेलरों की कालाबाजारी के कारण पान व्यवसाइयों को बेवजह बदनामी झेलनी पड़ रही है।

अध्यक्ष राजेंद्र सैनी ने कहा कि संस्था के सदस्य गटखों के डिस्ट्रीब्यूटरों से मिले तो उन्हें पता चला कि डिस्ट्रीब्यूटर तो कंपनी रेट पर ही होलसेलरों को माल दे रहे हैं, लेकिन होलसेलर अफवाहों का बाजार गर्म कर कालाबाजारी करने में लगे हैं

Related posts

एनिमिया मुक्त होगा राजस्थान, हर माह के पहले मंगलवार को मनाया जाएगा शक्ति दिवस

admin

Just how Females Can Follow Through After a primary Date

admin

राजस्थान में कृषि उत्पाद प्रसंस्करण (Agriculture products processing) में 617 प्रोजेक्ट्स पर 1255 करोड़ का निवेश (Investment) , 119 करोड़ का अनुदान (Subsidy) मंजूर

admin