जयपुर

सटीक आंकड़ों से ही अच्छी योजनाओं और नीतियों का निर्माण संभव: मेघवाल

आर्थिक एवं सांख्यिकी ऑफिसर्स वेलफयर एसोसिएशन का राज्य स्तरीय अधिवेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह

जयपुर। सांख्यिकी मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने राज्य के विकास में सांख्यिकी का महत्वपूर्ण योगदान बताते हुए कहा कि सटीक आंकड़ों की उपलब्धता और उनके विश्लेषण से ही अच्छी योजनाओं और नीतियों का निर्माण संभव है।

सांख्यिकी मंत्री शनिवार को यहां जेएलएन मार्ग स्थित एचसीएम रीपा सभागार में आर्थिक एवं सांख्यिकी ऑफिसर्स वेलफयर एसोसिएशन के राज्य स्तरीय अधिवेशन एवं पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मेघवाल ने कहा कि सांख्यिकी से जुड़े सभी कार्मिकों को समंकों के संकलन, विश्लेषण एवं उपयोग आदि के बारे में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि राज्य के समग्र विकास के नीति निर्धारण के लिए प्रभावी सूचनाएं उपलब्ध हो सके तथा उनके कार्यों की और अधिक भूमिका सिद्ध हो सके।

आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग के शासन सचिव डॉ. जोगाराम ने राज्य के विकास एवं आमजन के कल्याण में सांख्यिकी के महत्व को रेखांकित करते हुए निदेशालय स्तर से सृजित की जा रही विभिन्न सांख्यिकी के बारे में बताया। निदेशक डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने राज्य के विकास में सांख्यिकी विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रदेश की कोई भी योजना बिना डेटा के संभव नहीं है। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी के युग में सांख्यिकी विभाग की ओर से अपनाए जा रहे डिजिटलाइजेशन, आईटी ऎनेबल सिस्टम एवं बिग डेटा एनालिस्ट के माध्यम से आमजन को त्वरित एवं त्रुटि रहित सेवाओं की उपलब्धता और सरकार को नीति निर्माण एवं योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया।

कार्यक्रम में मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने एसोसिएशन के अध्यक्ष भंवरलाल बैरवा एवं महासचिवसुंडाराम मीणा सहित 26 पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई।

Related posts

पार्टी की राष्ट्रीय नीतियों (National Policies) पर चलने में राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) नाकाम, एससी-एसटी वर्ग निकल रहा हाथ से

admin

42 नगर निकायों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित

admin

वर्ष 2023 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत की अभूतपूर्व सफलता, एक ही दिन में 38,67,694 प्रकरणों का राजीनामे से निस्तारण

Clearnews