जयपुर

सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में नाम वापसी के बाद 10 उम्मीदवार मैदान में

अवैध शराब, नकदी और अन्य सामग्री की पुलिस और अन्य विभाग कर रहे कड़ी निगरानी

जयपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर सोमवार को दोपहर 3 बजे तक नाम लेने की नियत अवधि तक निर्दलीय उम्मीदवार सांवरमल प्रजापत ने अपना नाम वापस लिया। अब कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं।

गुप्ता ने बताया कि अब चुनावी रण में निर्दलीय उम्मीदवार विजय पाल सिंह श्योराण, भारतीय जनता पार्टी के अशोक कुमार, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) के सांवरमल मेघवाल, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी के परमाना राम, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लालचंद, निर्दलीय सुभाष चंद्र, निर्दलीय उमेश सहू, निर्दलीय प्रेमसिंह, निर्दलीय सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित शेष रह गए हैं।

गुप्ता ने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 17 दिसंबर तक 12 उम्मीदवारों से प्राप्त 14 नामांकन पत्रों की संवीक्षा के उपरांत निर्दलीय राजेंद्र कुमार भांभू का नामांकन रद्द किया गया था। निर्दलीय उम्मीदवार विजय पाल सिंह का एक नामांकन पत्र भी खारिज किया गया था। 11 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए थे।

2 करोड़ 8 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब नकदी व अन्य सामग्री की जब्त
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही पुलिस एवं संबंधित विभागों की टीमों ने विधानसभा क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया था। अब तक 2 करोड़ 8 लाख मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की है। अवैध शराब की धरपकड़ तेजी से की जा रही है। इन क्षेत्रों में काम कर रही एफएसटी, एसएसटी और पुलिस ने मिलकर 1.62 करोड़ रुपए मूल्य की 23 हजार लीटर अवैध शराब, 10 लाख रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ और लगभग 36 लाख रुपए मूल्य की अन्य संदेहास्पद सामग्री को जप्त किया है। क्षेत्र में विभागों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में 5 दिसंबर को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा, जबकि 8 दिसंबर को मतगणना होगी। इस उपचुनाव में 2 लाख 89 हजार 843 मतदाता मत डाल सकेंगे।

Related posts

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal/NGT) के आदेशों (orders) के बावजूद रीको RIICO की नाहरगढ़ अभ्यारण्य क्षेत्र (Nahargarh Sanctuary area) में वाणिज्यिक प्लाट (commercial plot) बनाने की तैयारी

admin

राजस्थान में जैविक उत्पादों (Organic Products) की खरीद-बिक्री (Purchase-sale) के लिए ‘राज किसान जैविक’ मोबाइल एप विकसित

admin

आमागढ़ (Aamagarh) पर झंडा (flag) फहराने जाएंगे सांसद (Member of parliament) किरोड़ीलाल, पुलिस सतर्क, निकाला फ्लैगमार्च (flag march)

admin