जयपुर

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी ने लोक परिवहन बसों की मनमानी पर पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने लोक परिवहन बस सेवा को परिवहन विभाग की अधिसूचना द्वारा निर्धारित बस स्टैण्ड न्यू आतिश मार्केट से संचालन सुनिश्चत कराने के लिए पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा हैं ।

सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा जयपुर नगरीय सीमा में राजस्थान लोक परिवहन सेवा की बसों के लिये न्यू आतिश मार्केट, गुर्जर की थडी, गेट नं. 2, दक्षिण साईड को अधिसूचित किया हुआ है। इसके बावजूद शहर व केन्द्रीय बस स्टैण्ड सिन्धी कैम्प के आसपास से बसों का अवैद्य रूप से संचालन किया जा रहा है, जिससे राजस्थान रोड़वेज की आय पर विपरित प्रभाव पड़ने के साथ-साथ राज्य सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है।

इसको देखते हुए पुलिस आयुक्त, जयपुर को शहर में संचालित लोक परिवहन व निजी बसों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करा कर इनके अवैद्य संचालन व अवैद्य पार्किंग की रोकथाम करने के साथ ही निर्धारित बस स्टैण्ड व मार्ग पर संचालन सुनिश्चित करने के लिए पत्र लिखा है।

सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, जयपुर नें शहर में चांदपोल से रेल्वे स्टेशन, गवर्मेन्ट हॉस्टल चौराहा से चांदपोल एवं वनस्थली मार्ग को भारी वाहनों के लिये नो पार्किंग जोन घोषित किया है, लेकिन इन आदेशों का उल्लंघन कर अवैद्य/निजी वाहनों द्वारा सिंधी कैम्प बस स्टेण्ड के बाहर और आसपास अवैद्य रूप से पार्किंग व बुकिंग की जा रही है। जिससे सिंधी कैम्प बस स्टैण्ड में प्रवेश करने से पहले यात्रियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

सिधीं कैम्प बस स्टैण्ड में प्रवेश करने एवं बाहर निकलने वाली रोड़वेज बसों को भी अवैद्य वाहनों की पार्किंग के कारण जाम में फंसना पड़ता है। इन अवैद्य वाहनों द्वारा शहर के चारों दिशाओं में अलग-अलग रूटों पर संचालन किया जा रहा है। इसलिए पुलिस इन वाहनों पर कार्रवाई कर शहर की जनता को जाम, भारी वाहनों और प्रदूषण से मुक्ति दिलाए।

Related posts

स्वायत्त शासन मंत्री (Autonomous Governance Minister) शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने कोटा में किया चम्बल रिवरफ्रंट (Chambal Riverfront) और सर्किलों के विकास कार्य का निरीक्षण किया, सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता (quality) एवं समय से (timely) पूरे करने को कहा

admin

क्या सचिन पायलट (Sachin Pilot) का कांग्रेस (Congress) से खत्म होगा किस्सा ? दिल्ली भी दिखने लगी अब दूर..!

admin

राजस्थान के आगामी बजट 2022-2023 के लिए 15 जनवरी 2022 तक सुझाव मांगे

admin