जयपुर

सलमान खान के वकील ह्स्तीमल सारस्वत को लॅारेंस गैंग के नाम पर धमकी

जयपुर। हिरण शिकार मामले में फंसे अभिनेता सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत और उनके परिवार को धमकी मिली है। दो दिन पहले सास्वत के चैंबर के दरवाजे पर धमकी भरा पत्र मिला है। जिसके बाद अधिवक्ता और उनके परिवार को पुलिस ने सुरक्षा दी है।

पुलिस के अनुसार दो दिन पहले सारस्वत के चैंबर पर एक पर्ची मिली थी, जिसमें लिखा है कि दुश्मन का दोस्त हमारा दुश्मन। हस्तीमल हम तुझे छोड़ेंगे नहीं पूरे परिवार सहित सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करेंगे बहुत जल्द। सारस्वत बाहर थे और बुधवार को उन्होंने इस धमकी के बारे में पुलिस को सूचित किया है। मामले की जांच की जा रही है। धमकी देने वालों ने अंत में एलबी और जीबी लिखा है। एलबी से लॉरेंस विश्नोई और जीबी से गोल्डी बराड़ मतलब निकाला जा रहा है, जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी।

सारस्वत ने बताया कि ओल्ड हाईकोर्ट के जुबली चेंबर के दरवाजे की कुण्डी में एक धमकी भरा पत्र मिला है। इस बाबत उन्होंने महामंदिर थाने में लॅारेंस विश्नोई के नाम पर अज्ञात लोगों द्वारा धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले लॉरेंस विश्नोई ने जोधपुर पुलिस की अभिरक्षा में ही अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। इसका प्रयास करने का खुलासा गत दिनों दिल्ली पुलिस ने किया था। लॉरेंस के गुर्गों ने सलमान के मुंबई स्थित अपार्टमेंट की रैकी भी की थी, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए थे। लॉरेंस फिलहाल पंजाब पुलिस की कस्टडी में है और उस पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का षड्यंत्र करने का आरोप है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये लॉरेंस के स्थानीय गुर्गों का काम हो सकता है।

जोधपुर में 1998 में हुई काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में तब से हस्तीमल सारस्वत उनके वकील हैं। इस दौरान कई मामले दर्ज हुए जिनको सारस्वत ने निस्तारित भी करवाया। सलमान की जमानत भी करवाई। उनका कहना है कि हम तो वकील हैं, हमारा काम तो केस लड़ना है।

Related posts

कोरोना (Corona) के नये वेरिएंट (New Variant) डेल्टा प्लस (Delta Plus) को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर जोर, संक्रमण रोकने के लिए बनाये माइक्रो कंटेनमेंट जोन (Micro Containment Zone)

admin

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दर में 2 फीसदी की कमी करने का फैसला

admin

एंबुलेंस और शव वाहनों के किराये की अधिकतम दर निर्धारित, राजस्थान में एंबुलेंस व शव वाहनों के किराये की दर 1 समान

admin