जयपुर

सियासी नफा-नुकसान तो आप समझते होगे गहलोत जी, युवा शक्ति चुनावों में ऐसा सबक सिखाएगी कि कोई कांग्रेस का नाम लेने वाला भी नहीं बचेगा

किरोड़ीलाल मीणा ने मुख्यमंत्री गहलोत को चेताया, बिना किसी राजनीतिक पूर्वाग्रह के युवा शक्ति की आवाज को सुनो

जयपुर। पेपर लीक प्रकरणों की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा। जयपुर आगरा हाईवे पर चंद्र महल गार्डन के बाहर यह धरना जारी है। सांसद मीणा मंगलवार से समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हैं।

धरने में किरोड़ीलाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चेताया है कि या तो वह बिना किसी राजनीतिक पूर्वाग्रह के युवा शक्ति की आवाज सुनें, नहीं तो युवा शक्ति आगामी चुनावों में कांग्रेस को सबक सिखा देगी। राजस्थान में कांग्रेस का नाम लेने वाला कोई नहीं बचेगा।

मीणा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा कि @ashokgehlot51 जी क्या आप जांच एजेंसी हो? जो आप खुले मंच पर अफसरों-नेताओं को क्लीन चिट देकर जांच एजेंसी को दबाब में लाने का काम कर रहे हों। क्या इसी वजह से पेपर लीक के एक भी मामले में राजस्थान पुलिस तह तक नहीं पहुंची है? यदि बड़े मगरमच्छों को पकड़ने की मंशा है तो CBI जाँच कराएं।

मीणा ने कहा कि यदि सरकार ने हठधर्मिता नहीं छोड़ी और बेरोजगारों के साथ न्याय नहीं किया, तो युवा शक्ति आगामी चुनावों में ऐसा सबक सिखाएगी कि प्रदेश में कोई कांग्रेस का नाम लेने वाला भी नहीं बचेगा। गहलोत जी आप तो सियासी नफा-नुकसान का गणित समझते ही होंगे। फिर इतना हठ क्यों?

उन्होंने गहलोत से अनुरोध किया कि सरकार को बिना किसी राजनीतिक पूर्वाग्रह के युवा शक्ति की आवाज को सुनना चाहिए और उनकी जायज मांगों का ईमानदारी से समयबद्ध समाधान करना चाहिए। पेपर लीक कर बेरोजगारों के सपनों को चकनाचूर करने वाले नकल माफिया के सख्त कार्रवाई बेहद जरूरी है। चाहे वो कितना भी बड़ा क्यों न हो।

Related posts

राजस्थानः सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नवीन ऑनलाइन आवेदन के लिए मोबाइल एप लांच, कभी भी कहीं से भी किया जा सकता है आवेदन

Clearnews

Rajasthan: कार्मिकों के लिए भजनलाल सरकार का आदेश, बिना अनुमति कार्यालय नहीं छोड़ सकेंगे

Clearnews

राजस्थान में नई सरकार बनते ही अपराधियों में खौफ! जज से गिड़गिड़ाकर बोला सलमान- बचा लो, मेरा एनकाउंटर हो जाएगा

Clearnews