जयपुर

सीमा सुरक्षा बल की साहसी महिला कार्मिकों की मोटर साईकिल यात्रा को जयपुर में हरी झंडी दिखाई

जयपुर। सीमा सुरक्षा बल द्वारा आयोजित ‘सीमा भवानी‘ शौर्य अभियान (महिला सशक्तिकरण राइड-2022) को सुबह 10 बजे जयपुर स्थित अमर जवान ज्योति पर हरी झंडी दिखाकर अग्रिम यात्रा के लिए रवाना किया।

सीमा सुरक्षा बल की महिला कार्मिकों की यह रॉयल एनफील्ड मोटरसाईकिल यात्रा 23 दिवस की होगी जिसमें 5280 मिलोमीटर तय किये जाएंगे और एक दिन में लगभग 280 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी। यह यात्रा महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली से 8 मार्च को रवाना हुई थी तथा 28 मार्च को कन्याकुमारी में सम्पन्न होगी।

इस अभियान में बी एस एफ के अरक्षक से निरीक्षक पद की महिला कार्मिकों को शामिल किया गया है जिनकी उम्र 25 वर्ष से 41 वर्ष की है। यात्रा में कुल 38 मोटर साईकिल महिला चालक हैं, जिनका नेतृत्व निरीक्षक हिमांशु सिरोही द्वारा किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण में जागरूकता लाना तथा देश के सैन्य बलों में और अधिक महिलाओं की भागीदारी को प्रेरित करना है। यह यात्रा दिल्ली से प्रारंभ होकर चंडीगढ़, अमृतसर, अटारी, बीकानेर होते हुए जयपुर पहुंची। जहां से महिला मोटर साईकिल चालक उदयपुर की अग्रिम यात्रा के लिए रवाना हुए।

इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, विधायक कृष्णा पूनिया (पद्म श्री), चेयरमैन आरटीडीसी धर्मेन्द्र राठौड़, उप महानिदेशक राजस्थान पुलिस विनीता ठाकुर, डीआईजी बीएसएफ देवेन्द्र सिंह राठौड, विरेन्द्र सिंह, पंकज सिंह के साथ बड़ी संख्या में सीमा सुरक्षा बल के सहकर्मी एवं जवान उपस्थित रहे। जिन्होंने अपने वचनों और तालियों की गड़गड़ाहट से सभी बाइक चालकों का मनोबल बढ़ाया तथा उनको सफलतापूर्वक यात्रा पूर्ण करने की शुभकामनाएं दी।

Related posts

वर्ल्ड हैरिटेज सिटी (World Heritage City) में पट्टे देने में (leasing) यूनेस्को (UNESCO)गाइडलाइन का रखें ध्यान, नहीं हो हैरिटेज से छेड़छाड़ : सन्धू

admin

सीएम गहलोत का तोहफा, जयपुर में तीज मेले पर आधे दिन की होगी छुट्टी

Clearnews

जयपुर जिले के प्रागपुरा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार फैक्ट्री का भण्डाफोड़, 1 गिरफ्तार

admin