जयपुरताज़ा समाचार

जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर में फागोत्सवः जमकर हुई लट्ठमार होली और मचा धमाल

जयपुर के आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर में इन दिनों फागोत्सव चल रहा है। आज शाम यानी रविवार, 13 मार्च  को मंदिर में बरसाना की प्रसिद्ध लट्ठमार होली की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर होली की धमाल के बीच नृत्य व गायन की जुगलबंदी भी नजर आई।

मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में सत्संग भवन में बरसाना की लट्ठमार होली विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। ‘बरसाने की छोरी है, नंद गांव को छोरा है…, आ जइयो श्याम बरसाने गांव… जैसी होली गायन पर करीब दो दर्जन कलाकारों ने लट्ठमार होली की प्रस्तुति दी। उत्सव की शुरुआत जगदीश शर्मा ने गणेश वंदना के साथ के साथ की। उधर, संजय रायजादा व मंजू शर्मा ने ‘रंग बरसे गुलाबी दोय नैना में… होली की धमाल पेश की।

 कार्यक्रम में अंजू माथुर ने ‘पगलियारी पायल बाजै, हाथारो चुड़लो बाजै… होली की प्रस्तुति दी। इस बीच समंदर खां का भी गायन हुआ। सुनीता, श्वेता, कीर्ति, समृद्धि, राजश्री, ख्वाहिश, अधि, माधव व राघव ने नृत्य की प्रस्तुति दी। प्रेरणा साहनी ने कत्थक नृत्य पेश किया।

Related posts

जयपुर में कृषि उत्पाद व्यापार भवन का शिलान्यास.. सभी मंडियों में व्यापार मंडल कार्यालयों के लिए होगा निःशुल्क भूमि आवंटन

Clearnews

गहलोत ने किया शक्ति प्रदर्शन, पायलट को मनाने की कोशिशें तेज

admin

महाशय दी हट्टी (MDH) मसाला के संस्थापक पद्मभूषण धर्मपाल गुलाटी का 98 वर्ष की आयु में निधन

admin