Realme ने अपने रियलमी बैंड के नए वर्जन को ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया है. इसकी कीमत 1,499 रुपये है.
Realme ने शुक्रवार को ये घोषणा की कि कंपनी अब अपने रियलमी बैंड के नए वर्जन को सेल कर रही है. इसमें भारतीय बाजार के लिए कुछ सॉफ्टवेयर अपडेट किए गए हैं और डिस्प्ले में बदलाव लाया गया है. ये नया वर्जन फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने इस फिटनेस ट्रैकर को मार्च में लॉन्च किया था और इसे मार्च में ही सेल में उपलब्ध कराया गया था.
कंपनी के मुताबिक, इस अपडेटेड रियलमी बैंड में ब्राइटर डिस्प्ले और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए बदलाव किया गया UI दिया गया है. साथ ही रियलमी बैंड में ज्यादा एक्यूरेसी के लिए अपग्रेडेड हार्ट रेट सेंसर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: 90Hz डिस्प्ले और 5G सपोर्ट के साथ Oppo Find X2 Neo लॉन्च
एनहांस्ड रियलमी बैंड की बिक्री ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट के जरिए हो रही है. रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन्स में रहने वाले ग्राहक इस स्मार्ट बैंड को ऑर्डर कर सकते हैं. हालांकि, कंटेनमेंट जोन्स में रहने वाले ग्राहकों को इसकी डिलिवरी नहीं दी जा सकेगी. रियलमी बैंड की कीमत 1,499 रुपये है.
Realme Band के स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी बैंड में 80×160 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 0.96-इंच (2.4cm) कलर TFT LCD पैनल दिया गया है. इस डिस्प्ले में टच बटन भी है. रियलमी ने जानकारी दी है कि बैंड के नए वर्जन में ओरिजनल के मुकाबले ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले मिलेगा. रियलमी बैंड UI को अंडर सन काम करने के लिए अपडेट किया गया है. साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि फिटनेस ट्रैकर फिल्मवेयर वर्जन 6.0 के साथ आएगा.
इसी तरह रियलमी बैंड के वेदर ऐप में भी डेली वेदर इंफॉर्मेशन के साथ एक नया पेज आया है. ये वेदर ऐप रियल टाइम डेटा देता है. इसके अलावा स्लीप क्वॉलिटी मॉनिटर, आइडल अलर्ट, क्रिकेट मोड और 9 स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स भी रियलमी बैंड में मिलते हैं.