टेक्नोलॉजीवाशिंगटन

टेस्ला साइबरट्रक की डिलीवरी शुरू: जहाज जैसी स्पीड और गोली बेअसर, भार खींचने की क्षमता ट्रक जैसी

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के बहुप्रतीक्षित साइबरट्रक के प्रोडक्शन रेडी मॉडल से पर्दा उठ गया है और इसी के साथ अमेरिका के टेक्सस शहर में टेस्ला साइबरट्रक 10 लोगों को डिलीवर भी कर दिए गए हैं। ऐसे में आपके लिए भी टेस्ला साइबरट्रक के बारे में जानना जरूरी हो गया है और इसके बारे में आपको सारी बातें बताने जा रहे हैं।
टेस्ला साइबरट्रक… दुनियाभर के मोबिलिटी मार्केट और ग्राहकों के लिए एक ऐसा नाम, जिसके बारे में जानने की इच्छा हर कोई करता है। एक तो यह है कि इसके पीछे दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क का दिल-दिमाग और पैसा है, वहीं दूसरी तरफ प्रोटोटाइप से लेकर प्रोडक्शन रेडी मॉडल तक के सफर में टेस्ला साइबरट्रक में क्या कुछ बदला। आपको कुछ शब्दों में बयां करें तो हवाई जहाज सी स्पीड, गोलियों की मार को बेसअर करने वाली मजबूती और अच्छी बैटरी रेंज वाली टेस्ला साइबरट्रक आने वाले समय में मोबिलिटी सेक्टर की दशा और दिशा बदलने का माद्दा रखती है।
टेस्ला साइबरट्रक की कीमत कितनी?
टेस्ला साइबरट्रक की अमेरिकी में शुरुआती कीमत 67 लाख रुपये से लेकर 84 लाख रुपये तक है। टेस्ला की यह धांसू गाड़ी सिंगल, डुअल मोटर और ट्रिपल मोटर सेटअप के साथ तो है ही, साथ ही इसमें रियर व्हील और ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन ऑप्शन में आती है।
धांसू लुक और फीचर्स
टेस्ला साइबरट्रक लुक और फीचर्स के मामले में काफी जबरदस्त है। इसमें शार्प और एजी डिजाइन देखने को मिलते हैं। इसके केबिन काफी नीट एंड क्लीन है यह डुअल टोन शेड में है। इसमें 18.5 इंच की बड़ी सी स्क्रीन दी गई है, जिसमें सारे कंट्रोल्स और इन्फोटेनमेंट का मजा ले सकते हैं। टेस्ला साइबरट्रक में पिछली सीट पर बैठे यात्रियों के मनोरंजन के लिए 9.4 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें 15 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, वीइकल टू लोड टेक्नॉलजी, ऑल ग्लास सनरूफ और एयर फिल्टर समेत कई और खूबियां हैं।
बैटरी, पावर और रेंज
टेस्ला साइबरट्रक को 3 तरह से पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है। इसमें रियर व्हील ड्राइव वाले वेरिएंट को साल 2025 में लॉन्च किया जाएगा और इसकी बैटरी रेंज 402 किलोमीटर तक की होगी। फिलहाल इसके डुअल मोटर ऑल व्हील ड्राइवट्रेन वेरिएंट को लॉन्च किया गया है, जिसकी बैटरी को एक बार में फुल चार्ज करने पर 547 किलोमीटर तक की रेंज हासिल कर सकते हैं। इस वेरिएंट की टॉप स्पीड 180 केएमपीएच है और महज 4.1 सेकेंड्स में इसको 0-96 किमी की स्पीड से चला सकते हैं। इसकी टोविंग कैपेसिटी 5000 किलोग्राम तक की है।
साइबरबीस्ट
साइबरट्रक के इस खास वेरिएंट में 3 मोटर लगे हैं और इसमें लगी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 515 किलोमीटर तक की रेंज हासिल कर सकते हैं। इस गाड़ी को महज 2.6 सेकेंड में 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चला सकते हैं। आपको बता दें कि टेस्ला साइबरट्रक के ये तीनों मॉडल 250 एमएच तक के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करते हैं और महज 15 सेकेंड चार्ज करने पर 200 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम हैं। टेस्ला साइबरट्रक की पेलोड कैपेसिटी भी काफी अच्छी है।

Related posts

डोनाल्ड ट्रंप पर फिर जानलेवा हमला..!

Clearnews

भारत में ही बनेंगे लड़ाकू विमान के इंजन: अमेरिका ने जनरल इलेक्ट्रिक को दीं सभी मंजूरियां

Clearnews

गुरु पूर्णिमा पर मंत्रों से गूंज उठा अमेरिका का टेक्सास…10 हजार लोगों ने एकसाथ पढ़े गीता के 700 श्लोक, देखें Video

Clearnews