कूटनीतिदुबई

‘कंधे पर हाथ, गले मिलना और फिर ठहाके…’, काॅप28 समिट में वर्ल्ड लीडर्स से इस अंदाज में मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन काॅप28 में भाग लेने दुबई में मौजूद हैं। पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मेरा मानना है कि जलवायु कार्रवाई समानता, जलवायु न्याय, साझा दायित्वों और साझा क्षमताओं पर आधारित होनी चाहिए।’ प्रधानमंत्री मोदी जलवायु कार्यक्रम से पहले कई वैश्विक नेताओं के साथ उन्होंने काफी गर्मजोशी के साथ मुलाकात की। आइए देखते हैं कुछ खास पल।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अन्य विश्व नेताओं के साथ काॅप 28 विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के लिए दुबई में इकट्ठा हुए। कॉप-28 की बैठक में पीएम मोदी का स्वागत संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने काफी गर्मजोशी से किया। पीएम मोदी ने लिखा है, ‘मैं अपने भाई मोहम्मद बिन जायद और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं।’
ताजिकिस्तान के शीर्ष नेताओं से पीएम मोदी की मुलाकात हुई। प्रधानमंत्री ने लिखा कि, ‘दुबई में काॅप-28 के मौके पर शौकत मिर्जियोयेव और ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति श्री इमोमाली रहमोन के साथ सार्थक बातचीत।’
काॅप28 के बैठक के दौरान पीएम मोदी ने जॉर्डन के राजा से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने लिखा कि, ‘महामहिम राजा अब्दुल्ला द्वितीय से मिलकर खुशी हुई। हम अपने संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं।’
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद डच पीएम मार्क रुटे ने कहा है कि, ‘नीदरलैंड का जलवायु आपदा कोष में 15 मिलियन यूरो देने का वादा है।’ पीएम मोदी ने मुलाकात पर लिखा है-नीदरलैंड के अपने मित्र मार्क रुटे के साथ विचारों का आदान-प्रदान हमेशा सुखद होता है।
बैठक से पहले प्रधानमंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री मुलाकात की। पीएम ने लिखा कि, ‘महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से मिलना सौभाग्य की बात थी। विभिन्न मुद्दों पर उनका दूरदर्शी नेतृत्व वास्तव में सराहनीय है।’
काॅप-28 की बैठक के बीच पीएम मोदी की श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात हुई। पीएम ने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा-विभिन्न मुद्दों पर जुड़ना और चर्चा करना हमेशा अद्भुत होता है।

Related posts

जिंदा हैं वैगनर चीफ प्रिगोझिन, पुतिन से बदला लेने की कर रहे तैयारी..! रूस में हुआ दावा

Clearnews

कनाडा पीएम ट्रूडो के बेतुके आरोप से बिगड़े रिश्ते, लोकप्रियता गिरी, भारत का अब क्या होगा अगला कदम?

Clearnews

पीएम मोदी क्यों ट्रेन से 10 घंटे का सफर करके जा रहे यूक्रेन?

Clearnews