जयपुर

हाइपर सिटी मॉल में सेल्फी लेते युवक दूसरी मंजिल से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी युवती पर गिरा, युवक की हुई मौत, युवती हुई घायल

जयपुर। क्रिसमस की सजावट के साथ सेल्फी लेना शनिवार को एक युवक को भारी पड़ गया। राजधानी के झोटवाड़ा स्थित हाइपर सिटी मॉल में यह युवक सेल्फी लेते समय दूसरी मंजिल से नीचे फर्श पर सिर के बल गिर गया। इस दौरान वह ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी युवती से भी टकराया, जिससे युवती भी घायल हो गई। दोनों को कांवटिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मॉल में काफी संख्या में लोग मौजूद थे। वहां कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि यह युवक दूसरी मंजिल पर सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी युवती से टकराकर सिर के बल जमीन पर गिरा। इस घटना के बाद पूरे मॉल में सनसनी फैल गई। कुछ लोगों और मॉल के सुरक्षाकर्मियों ने युवक—युवती को एंबुलेंस के जरिए कांवटिया अस्पताल भेजा। लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

चिकित्सकों के अनुसार सिर में गंभीर चोटें लगने से मौके पर ही मौत होना सामने आ रहा है। उधर युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। उसके कंधे और पैरों पर गंभीर चोटें लगी है। उल्लेखनीय है कि मॉल में कई शोरूम में डिस्काउंट दिया गया था। क्रिसमस और न्यू ईयर के चलते मॉल में सजावट भी की गई थी। यही कारण था कि अन्य दिनों की तुलना में शनिवार को मॉल में कापफी भीड़ थी।

Related posts

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर एकल या दो बालिकाओं के बाद परिवार नियोजन अपनाने वाले दंपती सम्मानित

admin

राजधानी जयपुर (Jaipur)में यातायात सुधार (traffic improvement), पर्यटन विकास (tourism development)और सौंदर्यीकरण परियोजनाओं के लिए 200 करोड़ से अधिक की स्वीकृतियां जारी

admin

दलहन-तिलहन खरीद का लक्ष्य बढ़ाए केंद्र सरकार

admin