जयपुरताज़ा समाचार

होली पर राजस्थान सरकार की रहेगी कोरोना पर नजर

मुख्यमंत्री गहलोत बोले-चीन में फिर तेजी से फैल रहा कोरोना, महामारी की 3 लहरों से सबक ले केंद्र

जयपुर। चीन में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पैनी नजर है। चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर गहलोत ने केंद्र सरकार को भी सतर्क किया है। कहा जा रहा है कि होली पर राजस्थान सरकार की नजर कोरोना मामलों पर रहेगी, लेकिन अभी कहा नहीं जा सकता है कि होली पर कोई नई गाइडलाइन भी आ सकती है, क्योंकि राजस्थान में अभी कोरोना संक्रमण काफी हद तक कंट्रोल में है।

सोमवार को अपने ट्वीट में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि चीन में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जब दुनियाभर में कोविड के मामले कम हुए हैं, तब चीन में कोविड केस बढ़ना चिंताजनक है। 2 साल पहले कोरोना वायरस की शुरुआत भी चीन से हुई थी।

केंद्र सरकार को चीन के हालातों को देखकर वहां से आने-जाने वालों को लेकर कंट्रोल करने पर विचार करना चाहिए। पहले आई कोविड की 3 लहरों से सबक लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।

गहलोत ने राजस्थान में कोरोना के मामलों को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अफसरों और सीनियर डॉक्टर्स, स्पेशलिस्ट से फीडबैक लिया है। कलेक्टर्स, डिवीजनल कमिश्नर्स, होम डिपार्टमेंट के अफसरों से भी कोरोना की स्थिति और प्रोटोकॉल की पालना पर चर्चा की जा रही है।

कहा जा रहा है कि होली पर सरकार कोरोना को लेकर कोई नई गाइडलाइन ला सकती है, लेकिन अभी प्रदेश में ऐसा संभव होता दिखाई नहीं दे रहा है। जानकारों का कहना है कि होली पर मास्क, सोश्यल डि​स्टेंसिंग की पालना नहीं हो पाएगी, ऐसे में सरकार की ओर से प्रदेश की जनता को सिर्फ कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए साधारण चेतावनी जारी की जा सकती है। त्योहार पर सख्ती के मूड में अभी सरकार नहीं दिखाई दे रही है।

चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक संडे को वहां कोरोना के 3122 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। शनिवार को 1524 केस रिकॉर्ड हुए हैं। चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। लोगों से फेस मास्क लगाने और बार-बार हाथों को धोने की अपील की गई है।

उल्लेखनीय है कि चीन ने एक दिन पहले ही 90 लाख की आबादी वाले चांगचुन शहर में लॉकडाउन लगाया है। बीजिंग में आने वाले लोगों के न्यूक्लिक एसिड टेस्ट को कंपलसरी कर दिया गया है। शहर में एंट्री करने के 7 दिनों तक लोगों के पब्लिक प्लेस पर जाने, ग्रुप में खाने-पीने और सभाओं में शामिल होने पर रोक लगाई गई है।

Related posts

प्रदेश में 748 कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित किसानों को सस्ते किराए पर मिल रहे कृषि उपकरण

admin

विधिक माप विज्ञान टीम का निरीक्षण, बिना पंजीयन डिब्बाबंद वस्तुओं का व्यापार करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई, 48 असत्यापित इलैक्ट्रिक कांटे जप्त

admin

मौसमः राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 20 से अधिक जिलों में बारिश की संभावना

Clearnews