जयपुर

पायलट पर गहलोत का पलटवार, किसी के पास नाम हो तो दें, कार्रवाई करेंगे

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच चल रहे वार-पलटवार इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का बंटाधार कर सकते हैं। पेपर लीक प्रकरण को लेकर सोमवार को सचिन पायलट ने बयान दिया था, तो मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया और कहा कि पेपर लीक प्रकरण में कोई भी नेता या अधिकारी शामिल नहीं है। अगर किसी के पास कोई नाम या जानकारी हो तो हमें दो, हम उसकी जांच कराकर कार्रवाई करेंगे।

चिंतन शिविर की अध्यक्षता करने के लिए ओटीएस पहुंचे अशोक गहलोत ने नेताओं और अधिकारियों को इस मामले में क्लिनचिट दी है। उन्होंने पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोई यह कहता है कि दलालों के बजाए पेपर लीक सरगना को पकड़ें, तो हमने उन्हीं सरगनाओं को पकडऩे का काम किया है। इसके बावजूद किसी को लगता है कि कोई नेता या अधिकारी इसमें शामिल है, उसपर कार्रवाई नहीं हो रही है, तो उसके नाम और सबूत दें, सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही सचिन पायलट ने परबतसर में किसान सम्मेलन के दौरान बयान दिया था कि छोटे दलालों को पकडऩे के बजाए सरगना को पकडऩा चाहिए।

गहलोत ने पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल आरोप लगाने से काम नहीं चलता, आरोपों में सच्चाई भी होनी चाहिए। पेपर लीक केस में अगर कोई दोषी पाया गया तो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब तक सभी पेपर लीक मामलों में गहनता के साथ जांच की गई है और कोई भी नेता या अधिकारी उसमें शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि हम लाखों लोगों को रोजगार दे रहे हैं, लेकिन एक पेपर लीक सभी उपलब्धियों पर पानी फेर देता है। सरकार पहले से ही इस पर सख्ती से काम कर रही है, आगे भी कड़े कानूनों के जरिए पेपर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। भाजपा सिर्फ झूंठ बोलकर गुमराह कर रही है। हम 5 साल में 3 लाख से ज्यादा नौकरियां देने जा रहे हैं, इसका श्रेय हमें नहीं मिले, इसलिए भाजपा दुष्प्रचार कर रही है।

गहलोत ने कहा कि समीक्षा बैठक में सरकार के 4 सालों के काम-काज की समीक्षा की गई है। हमने घोषणा पत्र में जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया गया है। बजट घोषणाओं का रिव्यू किया जा रहा है। मंत्री अपने-अपने विभागों का प्रजेंटेशन दे रहे हैं, अच्छी बात यह है कि अब तक जो प्रजेंटेशन हुए हैं, उनमें सभी मंत्रियों की रिपोर्ट अच्छी है, जो कहा वह करके दिखाया है। सरकार आम जनता के हित में काम करने के लिए कटिबद्ध है और उसी दिशा में काम कर रही है।

Related posts

दुखती रग की जांच कराने से कतरा रहा पुरातत्व विभाग

admin

निर्माण से लेकर आज तक भारी घाटे में चल रही जयपुर मेट्रो के विस्तार के लिए 993.51 करोड़ स्वीकृत

admin

राजस्थानः संस्कृत भाषा के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध- बीडी कल्ला, संस्कृत शिक्षा मंत्री

Clearnews