दिल्लीमनोरंजन

333 करोड़ का घाटा उठाने के बाद पीवीआर आईनॉक्स करेगा 6 महीने में 50 सिनेमा स्क्रीन्स बंद..!

मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर पीवीआर-आईनॉक्स ने अगले 6 महीने में करीब 50 सिनेमा स्क्रीन्स बंद करने की घोषणा की है। मर्जर के बाद कंपनी ने यह पहला बड़ा फैसला लिया है। उल्लेखनीय है कि कि पिछले साल मार्च में पीवीआर लिमिटेड और आईनॉक्स लीजर लिमिटेड के बोर्ड ने मर्जर की योजना को मंजूरी दे दी थी।
बढ़ गया है घाटा
पीवीआर-आईनॉक्स को मार्च तिमाही में 333 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का घाटा 105 करोड़ रुपए था। हालांकि, दिसंबर तिमाही में उसे 16.1 करोड़ का प्रॉफिट भी हुआ था। पिछले फाइनेंशियल ईयर की चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से रिवेन्यु दोगुना होकर 1,143 करोड़ पहुंच गया था। वहीं, २०२२ के वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से रिवेन्यु 536 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी का मानना है कि घाटे वाली स्क्रीन्स को चलाने का मतलब होगा कंपनी के कुल घाटे में इजाफा।
घाटा देने वाले पीवीआर-आईनॉक्स होंगे बंद
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी उन स्क्रीन्स को बंद करने की योजना पर काम कर रही है, जहां से ज्यादा बिजनेस नहीं आ रहा है। इस कड़ी में फिलहाल 50 सिनेमा स्क्रीन्स पर ताला लगाने का निर्णय लिया गया है। पीवीआर-आईनॉक्स ने ऐसी स्क्रीन्स की पहचान की है, जो पिछले काफी समय से घाटे में चल रही हैं या ये ऐसे मॉल्स में स्थित हैं, जो अपनी लाइफ साइकल पूरा कर चुके हैं और इन स्क्रीन्स के रिवाइव करने की कोई उम्मीद नहीं है। कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा के साथ ही कुछ स्क्रीन्स को बंद करने की बात कही है।
कोरोनाकाल में हुआ घाटा
पिछले साल मार्च में दोनों कंपनियों के बोर्ड ने मर्जर को मंजूरी दी थी।यह डील स्टॉक में हुई थी। इस मर्जर से देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन अस्तित्व में आई, जिसका नाम पीवीआर-आईनॉक्स लिमिटेड रखा गया।कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में अवतार: वे ऑफ वॉटर और इस साल जनवरी में शाहरुख खान की पठान ने अच्छी-खासी कमाई की, लेकिन फरवरी और मार्च में आई हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाईं। वैसे भी कोरोना महामारी ने इस इंडस्ट्री को काफी नुकसान पहुंचाया है।
ये है कंपनी की योजना
एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष में पीवीआर-आईनॉक्स ने 30 सिनेमाघरों में 168 नई स्क्रीन शुरू की थीं। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की योजना नई 175 स्क्रीन खोलने की है। फिलहाल, कंपनी के खाते में 1689 स्क्रीन्स हैं। बता दें कि PVR और आईनॉक्स के मर्जर की प्रक्रिया मार्च तिमाही में पूरी हुई थी। कंपनी के शेयर की बात करें, तो पीवीआर-आईनॉक्स इस समय करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। कंपनी के एक शेयर की कीमत खबर लिखे जाने तक 1440 रुपए चल रही थी।

Related posts

क्यों रूस गए मोदी, क्या हैं इसके मायने..! यूक्रेन युद्ध के बाद संतुलन

Clearnews

‘क्वीन’ से पंगा..! भारी पड़ रहा है सुप्रिया श्रीनेत को.., उनके भद्दे पोस्ट को लेकर एक्शन की तैयारी

Clearnews

OMG..! दिल्ली ऐसी हुई बरसात.. टपकने लग गयी नये संसद भवन की छत

Clearnews