अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरटेक्नोलॉजीदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरशिक्षाश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

100 सरकारी स्कूलों में बनेंगे स्मार्ट क्लासरूम

छात्रों को उपलब्ध होगा पाठ्यक्रम का ई-कंटेंट

जयपुर। राज्य के चयनित 100 राजकीय विद्यालयों में जल्द ही छात्रों को स्मार्ट क्लास में पढऩे का मौका मिलेगा। इन स्कूलों में 1 करोड़ 85 लाख की लागत से यह क्लासरूम बनाए जाएंगे।

सरकार ने इसके लिए पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, एजूकेशनल कॉन्स्युटेंट इंडिया लिमिटेड के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि 100 स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनाने के साथ ही कक्षा 1 से 12 तक पाठ्यक्रम का ई-कंटेंट भी उपलब्ध कराया जाएगा।

इन स्कूलों के 4 – 4 शिक्षकों को स्मार्ट क्लासरूम में पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। डोटासरा ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए राज्य सरकार की यह महत्वपूर्ण पहल है।

स्मार्ट क्लासरूम ऐसे स्कूलों में लगाए जाएंगे, जहां कि अध्यापन और रख-रखाव के लिए कम्प्युटर शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक पद स्थापित हों। महात्मा गांधी अंगे्रजी माध्यम विद्यालय और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के अंतर्गत मुख्यमंत्री विद्यादान कोष से सिकसित 33-33 विद्यालयों में भी स्मार्ट क्लासरूम लगाए जाएंगे। एकमात्र खेलकूद विद्यालय होने के कारण राजकीय सादुल स्पोट्र्स स्कूल, बीकानेर में भी यह क्लासरूम बनाया जाएगा।

Related posts

शब्दों से निकाल रहे कोरोना के खिलाफ भड़ास

admin

नाहरगढ़ अभ्यारण्य (Nahargarh Sanctuary) मामले में एनजीटी (NGT) के निर्देशों पर कार्रवाई क्या बंद कमरों में होगी? 4 सप्ताह में हाईपॉवर कमेटी को पेश करनी है एनजीटी में रिपोर्ट, 3 सप्ताह गुजरने के बावजूद अभी तक नहीं किया नाहरगढ़ का दौरा, परिवादी (complainant) ने व्यक्तिगत सुनवाई के लिए सौंपा ज्ञापन

admin

जयपुर संभाग के पांच जिलों के 12000 से अधिक कार्यालयों का हुआ पूर्व सूचित निरीक्षण

admin