जयपुरताज़ा समाचार

अब राजस्थान के पर्यटन का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से होगा प्रचार, ताकि देश-दुनिया में राजस्थान की बन सके विशेष पहचान

जयपुर। राजस्थान का पर्यटन विभाग अब यहां के पर्यटन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से प्रचार करेगा, ताकि देश-दुनिया में राजस्थान की विशेष पहचान बन सके। पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि राजस्थान पर्यटन को सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और फोटो जर्नलिज्म सहित अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा प्रचारित करें ताकि देश-दुनिया में राजस्थान की विशेष पहचान बन सके।

पर्यटन मंत्री ने बुधवार को पर्यटन भवन में पर्यटन के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न क्रिएटिव एजेंसियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा पर्यटक भ्रमण के लिए आएं । इससे न केवल राज्य में निवेश बढ़ेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे।

बैठक में पर्यटन के प्रचार-प्रसार सहित विभिन्न नवाचारों के माध्यम से राजस्थान पर्यटन को और कैसे बेहतर बनाया जा सकता है, इस पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान विभिन्न क्रिएटिव एजेंसियों ने अपना-अपना प्रस्तुतिकरण दिया।

बैठक में पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़, पर्यटन निदेशक डॉ रश्मि शर्मा, मुख्य लेखा अधिकारी सुशील कुमार शर्मा, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक अरुण जोशी, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक आनन्द त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक (मार्केटिंग) सुमिता सरोच, उप निदेशक (मार्केटिंग) दलीप सिंह राठौड़, सहित अन्य पर्यटन अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related posts

विरासत को ध्वस्त करने के मामले में उलझे, तो निकल गई स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की हेकड़ी, अब कोई भी काम शुरू करने से पहले कराया जाएगा ‘हैरिटेज इम्पेक्ट असेसमेंट’

admin

आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर (Ayurveda University Jodhpur) में पंचकर्म (Panchakarma)के लिए ‘इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ (International Center of Excellence) बनेगा

admin

भरतपुर (Bharatpur) में त्योहार (Festival)पर फायरिंग(Firing), पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या

admin