जयपुरराजनीति

अमृतपाल के खालिस्तान की तुलना हिंदू राष्ट्र से: मुख्यमंत्री गहलोत ने छेड़ी नई बहस

सीएम गहलोत ने खालिस्तान की तुलना हिंदू राष्ट्र से की

Rajasthan News : अशोक गहलोत ने कहा कि आप हिन्दू राष्ट्र की बात कैसे कर सकते हैं? धर्म के नाम पर लोगों को खुश करना आसान काम है। इनकी वजह से अमृतपाल सिंह की हिम्मत हो गई कि वह खालिस्तान की मांग करे।’

भारत में कुछ वर्गों की ओर से उठाई जा रही हिन्दू राष्ट्र बनने की मांग को घातक बताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत पर हमला बोला है। सीएम गहलोत ने एक बड़ा बयान देते हुए आरोप लगाया है कि पीएम मोदी और मोहन भागवत हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं, इसलिए अमृतपाल सिंह जैसे लोगों के अंदर खालिस्तान की मांग रखने की हिम्मत होती है।
खालिस्तान के बहाने पीएम मोदी पर हमला
राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनसंबोधन करते हुए कहा, ‘अब एक नया आदमी आ गया है खालिस्तान का, पता नहीं क्या नाम है उसका। वह कहता है कि अगर नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं, तो मैं खालिस्तान की बात क्यों नहीं कर सकता?’ उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘आप हिन्दू राष्ट्र की बात कैसे कर सकते हैं? धर्म के नाम पर लोगों को खुश करना आसान काम है। इनकी वजह से अमृतपाल सिंह जैसे लोगों की यह हिम्मत हो गई कि वह खालिस्तान की मांग कर रहा है। इंदिरा गांधी के दौरान भी ये मांगें उठीं, उन्होंने नहीं बनने दिया

Related posts

सरदार वल्लभ भाई पटेल दृढ़ संकल्प और साहस के प्रतीक, रन फॉर यूनिटी‘ मैराथन को हरी झण्डी दिखाने के बाद बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Clearnews

उदयपुर राजघराना (royal family) कर सकता है राजस्थान की राजनीति (Rajasthan politics) में प्रवेश, हाल में राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) अध्यक्ष पूनियां और लक्ष्यराज सिंह (Lakshyaraj Singh) ने मंत्रणा भी की

admin

चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा (DR. Raghu Sharma) का विभिन्न संगठनों (Various organizations) ने किया अभिनंदन(felicitated)

admin