जयपुरताज़ा समाचार

इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत जैसलमेर में तीन जल वितरण समितियों का गठन

जयपुर। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर अधिशाषी अभियंता वाटर कोर्सेज खण्ड-द्वितीय, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, जैसलमेर के क्षेत्राधिकार में आने वाले जल उपयोक्ता संगमों को शामिल करते हुए तीन जल वितरण समितियों का गठन कर उनके क्षेत्रों का अंकन किया है।

कार्यालय परियोजना अधिकारी एवं आयुक्त सिंचित क्षेत्र विकास, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, बीकानेर की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार आसूतार जल वितरण समिति में जैसलमेर जिले की रामगढ़ तहसील के आसूतार वितरिका जल उपयोक्ता संगम प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, आसूतार माइनर जल उपयोक्ता संगम प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम, बांडी माइनर जल उपयोक्ता संगम प्रथम, द्वितीय, भाखरी माइनर जल उपयोक्ता संगम, घोटारू माइनर जल उपयोक्ता संगम प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, रामोज माइनर जल उपयोक्ता संगम, चीता माइनर जल उपयोक्ता संगम तथा दोयता माइनर जल उपयोक्ता संगम प्रथम, द्वितीय, तृतीय शामिल होंगे।

इसी प्रकार मीर का तार जल वितरण समिति के तहत रामगढ़ तहसील के दत्तात्रेय माइनर जल उपयोक्ता संगम, दत्तात्रेय सब माइनर जल उपयोक्ता संगम, मीर का तार वितरिका जल उपयोक्ता संगम, जीडीएम-5 जल उपयोक्ता संगम, मनुहार माइनर जल उपयोक्ता संगम, जीडीएम-6 जल उपयोक्ता संगम, नवातला वितरिका जल उपयोक्ता संगम, जीडीएम-7 जल उपयोक्ता संगम एवं एसएस माइनर जल उपयोक्ता संगम शामिल होंगे।

धनाना जल वितरिका समिति के तहत रामगढ़ तहसील के जीडीएम-8 जल उपयोक्ता संगम, राबलाउ वितरिका जल उपयोक्ता संगम, जीडीएम-9 जल उपयोक्ता संगम, भुवाना वितरिका जल उपयोक्ता संगम, धनाना वितरिका जल उपयोक्ता संगम प्रथम, द्वितीय, तृतीय, सांखला माइनर जल उपयोक्ता संगम, धनाना माइनर जल उपयोक्ता संगम प्रथम, द्वितीय, धनाना सब माइनर जल उपयोक्ता संगम, गुरूकन्या माइनर व सब माइनर जल उपयोक्ता संगम तथा जीडीएम-10 जल उपयोक्ता संगम शामिल किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि इन तीनों जल वितरण समितियों के तहत शामिल जल उपयोक्ता संगमों से करीब 60 हजार 146 हैक्टेयर सिंचित क्षेत्र लाभान्वित होगा।

Related posts

भरतपुर (Bharatpur) में आईएफसी (IFC)का मैनेजर और क्वालिटी कंट्रोलर 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

admin

वार्ड नम्बर 144 कृष्णा नगर विस्तार में करने गए थे उद्घाटन, जनता ने किया विरोध तो दौरा करके लौटे जयपुर नगर निगम ग्रेटर के उपमहापौर

admin

नयी दिल्ली के बीकानेर हाउस में साप्ताहिक बाजार ‘संडे मार्केट’ का शुभारंभ, राजस्थानी हस्तशिल्प, हस्तकला, खानपान सहित अन्य उत्पादों की होगी बिक्री

Clearnews