जयपुर

ई.आर.सी.पी को लेकर जल्द होगी मध्यप्रदेश के साथ बैठक

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ई.आर.सी.पी) के संबंध में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की। उन्होंने चौहान को अवगत करवाया कि 2005 में राजस्थान-मध्यप्रदेश अन्तर्राज्यीय नियंत्रण मण्डल की 13वीं बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार ही ई.आर.सी.पी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। चौहान ने सभी मुद्दों पर चर्चा एवं सहमति बनाने के लिए दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के स्तर पर एक बैठक रखने पर सहमति जताई है।

गहलोत ने कहा कि राजस्थान में चंबल की सहायक नदियों से प्राप्त हो रहे पानी पर आधारित इस प्रोजेक्ट में मध्यप्रदेश से बहकर आने वाले पानी के 10 प्रतिशत से कम हिस्से का उपयोग होगा। अत: वर्ष 2005 में लिए गए निर्णय के अनुसार ऐसी परियोजनाओं के लिए मध्यप्रदेश की सहमति की आवश्यकता नहीं है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्व में राजस्थान ने भी मध्यप्रदेश द्वारा इस प्रकार चंबल एवं सहायक नदियों पर बनाई गई परियोजनाओं में आपत्ति प्रकट नहीं की थी तथा मध्यप्रदेश ने उन नदियों पर बांधों का निर्माण कर लिया। इसी प्रकार ई.आर.सी.पी पर भी मध्यप्रदेश का सहयोग अपेक्षित है।

Related posts

भरतपुर में गौकसी (Cow slaughtering) के लिए 23 गाय और बछड़े लेकर उत्तर प्रदेश (UP) की ओर जाता एक ट्रक और 20 लीटर कच्ची हथकड़ शराब (Illicit liquor) जब्त

admin

पांच दिवसीय दीपोत्सवः- दीपावली (Deepawali) महापर्व के पहले दिन (first day) आज मनाएं धनतेरस (Dhanteras)

admin

नवीन एवं क्रमोन्नत पशु चिकित्सा संस्थाओं में विभिन्न संवर्गों के 1 हजार 400 नये पदों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी

admin