जयपुरदिल्लीराजनीति

एसओजी ने शेखावत को भेजा नोटिस

जयपुर। विधायक खरीद फरोख्त मामले में आज एसओजी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंंह शेखावत को भी लपेटे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार एसओजी ने आज शेखावत को जांच में सहयोग करने और आवाज की जांच कराने के लिए नोटिस दिया है।

एसओजी के वरिष्ठ अधिकारियों ने शेखावत को नोटिस भेजे जाने की पुष्टी की है। शेखावत के पर्सनल सेक्रेटरी के व्हाट्सअप नंबर पर नोटिस भेजा गया है। वहीं दिल्ली में तैनात एसओजी की टीम ने भी शेखावत के निवास पर जाकर उनके सेक्रेटरी को नाटिस दिया है। हालांकि एसओजी को अभी शेखावत से बयान लेने का मौका नहीं मिला है।

कहा जा रहा है कि हाल ही में वॉयरल हुई आडियो टेप में कहा जा रहा है कि शेखावत कांग्रेस के विधायक भंवरलाल शर्मा से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन शेखावत इस मामले में सफाई दे चुके हैं कि यह आवाज उनकी नहीं है। इसी को लेकर एसओजी उनका वाइस टेस्ट कराना चाहती है।

Related posts

नववर्ष पर राज्य सरकार का बेरोजगारों को तोहफा, लिपिक ग्रेड द्वितीय के 603 पदों पर चयन सूची जारी

admin

रोडवेज प्रबंधन की संयुक्त मोर्चे के साथ वार्ता सफल: प्रस्तावित हडताल स्थगित, कार्मिकों के नियमित वेतन और पेंशन के लिये लगभग 200 करोड रुपये की कार्यशील पूंजी रिजर्व का होगा प्रावधान

Clearnews

राजस्थान सरकार धर्मांतरण पर उचित कार्रवाई करे-ठाकुर

admin