जयपुर

नववर्ष पर राज्य सरकार का बेरोजगारों को तोहफा, लिपिक ग्रेड द्वितीय के 603 पदों पर चयन सूची जारी

जयपुर। राज्य सरकार ने नए साल में बेरोजगारों को तोहफा देते हुए लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती में नए 603 पद सृजित किए हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा इन अभ्यर्थियों का चयन कर परिणाम भी जारी कर दिया गया। इनमें सामान्य श्रेणी के 345 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 223 तथा अनुसूचित जनजाति के 35 पद शामिल हैं।

इन पदों को शामिल कर लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र में 12 हजार 601 तथा अनुसूचित क्षेत्र में 726 अभ्यर्थियों अर्थात् कुल 13 हजार 327 पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन बोड्र द्वारा अभिशंषा प्रेषित की गई है।

उल्लेखनीय है कि प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा लिपिक ग्रेड द्वितीय के पदों पर भर्ती के लिए अर्थना प्रेषित करने के पश्चात् राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा फरवरी 2020 में गैर अनुसूचित क्षेत्र में 10 हजार 763 तथा अनुसूचित क्षेत्र में 1278 पदों के लिए अभिशंषा प्रेषित की गई थी।

प्रशासनिक सुधार विभाग की प्रारंभिक अर्थना से संशोधित अर्थना में कुछ श्रेणी के बैकलॉग के पदों में कमी होने के कारण राज्य सरकार के स्तर पर निर्णय लेकर इन पदों के सृजन का निर्णय लिया गया था। बोर्ड द्वारा इस क्रम में वर्गवार अभ्यर्थियों का अंतिम चयन कर अभिशंषा 31 दिसम्बर 2020 को भेज दी गई है।

Related posts

राजस्थान मंत्रिमण्डल (Rajasthan Cabinet meeting) की बैठक में आमजन (general public) को राहत के लिए महत्वपूर्ण फैसले

admin

धारीवाल का लक्ष्मणगढ़ में आरयूआईडीपी योजना (Ruidp projects works) के कार्यों का किया आकस्मिक निरीक्षण, ठेकेदार पर जुर्माना (Penalty) लगाने व जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश

admin

नितिन अग्रवाल राजस्थान में उभरता हुआ वो युवा चेहरा जो समाज सेवा (social service) को ही अपना धर्म मानता है

admin

Leave a Comment