जयपुर

एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जयपुर में बायोफ्यूल प्राधिकरण का सीईओ 5 लाख, राजसमंद में जिला परिवहन अधिकारी दो दलालों के साथ 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को पूरे राजस्थान में बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर में बायोफ्यूल प्राधिकरण का सीईओ 5 लाख, राजसमंद में जिला परिवहन अधिकारी दो दलालों के साथ 50 हजार, करौली में पटवारी को दलाल के साथ 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि बड़ी कार्रवाई जयपुर में की गई, जहां बायोफ्यूल प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेंद्र सिंह राठौड़ को संविदाकर्मी देवेश शर्मा को परिवादी से 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

बायोफ्यूल प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेंद्र सिंह राठौड़

सोनी ने बताया कि जयपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि सुरेंद्र सिंह द्वारा 15 लाख रुपए मासिक बंधी और लाइसेंस नवीनीकरण के लिए 5 लाख, कुल 20 लाख रुपए मांग कर परेशान किया जा रहा है। ग्रामीण इकाई की ओर से शिकायत का सत्यापन कराया गया और शिकायत सही पाए जाने पर सचिवालय के पास स्थित योजना भवन में ट्रेप की कार्रवाई आयोजित कर सुरेंद्र सिंह व देवेश शर्मा को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी उपमहानिरीक्षक विष्णुकांत के निर्देशन में आरोपियों के जयपुर स्थित चार ठिकानों, निवास स्थान, अपार्टमेंट और फार्म हाउस में तलाशी ली जा रही है।

दूसरी तरफ एसीबी की राजसमंद व उदयपुर इकाई की ओर से कार्रवाई करते हुए जिला परिवहन अधिकारी नैन सिंह सोढ़ा और उसके दलाल वजहराम गुर्जर व तरुण कुमार को परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

यातायात सलाहकार द्वारा प्रेषित लाइसेंस बनाने के एवज में नैन सिंह द्वारा 1150 की रिश्वत वसूली जा रही थी, जिसमें डीटीओ के 500 रुपए, यातायात निरीक्षक आनंद सिंह के और 150 लिपिक मुकेश कुमार के शामिल होते थे। अब नैन सिंह द्वारा 1750 रुपए प्रति लाइसेंस रिश्वत मांगे जा रहे हैं और 15 फरवरी के बाद से लाइसेंस पास नहीं किए जा रहे हैं। नैन सिंह द्वारा दो महीने के बकाया कमीशन के रूप में दो लाख 61 हजार रुपए दलाल वजहराम गुर्जर के माध्यम से मांग कर परेशान किया जा रहा था। एसीबी द्वारा नैन सिंह के राजसमंद और जयपुर स्थित निवासों की तलाशी ली जा रही है।

एक अन्य कार्रवाई में एसीबी की दौसा इकाई की ओर से कार्रवाई करते हुए करौली की हिण्डोन तहसील के हल्का पटवारी राहुल जाट और उसके दलाल ईश्वर सिंह धाकड़’स्टाम्प वेंडर’ को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 90ए की कार्रवाई में मौका रिपोर्ट बनाने के एवज में राहुल जाट द्वारा ईश्वर सिंह की मार्फत परिवादी से 11500 रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा था।

Related posts

डीआईजी के नाम पर मांगी 10 लाख की रिश्वत, गिरफ्तार

admin

राजस्थान रॉयल्स की मालिक कंपनी के साथ मिलकर जयपुर बनाया जाएगा स्पोर्टस हब

Clearnews

सीबीएसई (CBSE) पहले सत्र (First Term) की बोर्ड परीक्षा (Board examination) 15 नवंबर से

admin