जयपुर

करौली घटना की तथ्यात्मक जांच के लिए कांग्रेस ने भी बनाई 3 सदस्यीय कमेटी

जयपुर। करौली में हुए उपद्रव को लेकर प्रदेश में जमकर राजनीति हो रही है। घटना की जांच के लिए रविवार को भाजपा की ओर से कमेटी गठित की गई थी। इसके जवाब में कांग्रेस ने भी इस घटना की तथ्यात्मक जांच के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार 3 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है।

कमेटी में मुख्यमंत्री के सलाहकार और वरिष्ठ विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, विधायक रफीक खान और पीसीसी के सचिव ललित यादव को शामिल किया है। उन्होंने समिति को निर्देश दिए हैं कि वे घटनास्थल पर जाकर तथ्यात्मक रिपोर्ट एकत्रित कर शीघ्र ही घटना की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करे।

Related posts

राजस्थान की 52 हजार से ज्यादा आशा सहयोगिनियों का प्रशासनिक नियंत्रण अब होगा चिकित्सा विभाग के पास

admin

जयपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेवा संगम का शुभारंभ, आरएसएस प्रमुख सरसंघचालक मोहनराव भागवत ने इस मौके पर किया समरसता के लिए सेवा पथ पर आगे रहने का आह्वान

Clearnews

‘विश्व वन्यजीव दिवस’ पर नाहरगढ़ में जंगल की जमीनों पर अतिक्रमण शुरू

admin