जयपुर

करौली घटना की तथ्यात्मक जांच के लिए कांग्रेस ने भी बनाई 3 सदस्यीय कमेटी

जयपुर। करौली में हुए उपद्रव को लेकर प्रदेश में जमकर राजनीति हो रही है। घटना की जांच के लिए रविवार को भाजपा की ओर से कमेटी गठित की गई थी। इसके जवाब में कांग्रेस ने भी इस घटना की तथ्यात्मक जांच के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार 3 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है।

कमेटी में मुख्यमंत्री के सलाहकार और वरिष्ठ विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, विधायक रफीक खान और पीसीसी के सचिव ललित यादव को शामिल किया है। उन्होंने समिति को निर्देश दिए हैं कि वे घटनास्थल पर जाकर तथ्यात्मक रिपोर्ट एकत्रित कर शीघ्र ही घटना की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करे।

Related posts

नागौर के मूंडवा में अम्बुजा सीमेंट के नये प्लांट का उद्घाटन (New plant of Ambuja Cement in Mundwa) : इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) बोले, प्राकृतिक संसाधनों (Natural resources) के संतुलित दोहन (Balanced exploitation) से बदल सकती है प्रदेश की तस्वीर (picture of the state)

admin

राजस्थान (Rajasthan) में बुधवार से खुलेंगे स्कूल (schools), 9वीं से 12वीं क्लास के पाठ्यक्रम (syllabus) में 30 फीसदी तक कटौती

admin

हरियाव-जसपुर लाईमस्टोन ब्लॉक की प्रीमियम दर पर सफल नीलामी, पचास वर्षों में 5585 करोड़ का मिलेगा राजस्व

Clearnews