कारोबार

कोरोना के दौर में रक्तदान की महत्वता बढ़ी, अधिकाधिक करें रक्तदान

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि रक्तदान महादान है। कोरोना महामारी के दौर में रक्तदान की महत्वता और अधिक हो गई है। रक्तदान कर हम जरुरतमंदों के जीवन का आधार बन सकते हैं।

चिकित्सा मंत्री शनिवार को जयपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व सदस्य रहे स्व. राजेन्द्र मावर की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुण्यतिथि या जन्मदिवस पर ऐसे सामाजिक कार्यक्रम समाज को नई दिशा व प्रेरणा देते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे इस प्रकार के सामाजिक प्रेरणा वाले कार्यक्रमों का बड़ी संख्या में हिस्सा बनें और प्रत्येक आयुवर्ग के व्यक्तियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें। महामारी के इस दौर में रक्तदान जैसे सामाजिक भागीदारी वाले कार्यक्रमों की महत्ता अधिक हो गई है इसलिए एक व्यक्ति की रक्तदान करने की पहल कई लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हो सकती है। स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरुकता पैदा करने में सरकारी प्रयासों के साथ-साथ सामाजिक संगठन और संस्थाएं भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। शिविर में लगभग 150 यूनिट जमा हुआ।

Related posts

Kansspelbelastin Voldoen scratchmania vip

admin

The following is in which we become stuck (I shall need a great hypothetic instance for the men entitled Joe): Joe means a job

admin

Suppose que ceci pour faire nen est qua les appats, c’est ce dernier dont votre part augurez

admin