जयपुर

खेल विकास एवं खिलाड़ियों के उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध-गहलोत

मुख्यमंत्री ने किया 374.53 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास, 20.91 करोड़ रूपए के विभिन्न कार्यों का किया लोकार्पण, आगामी बजट युवाओं एवं विद्यार्थियों को होगा समर्पित

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों के विकास और खिलाड़ियों के सर्वांगीण उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसके लिए हर स्तर पर बहुआयामी सोच के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। गहलोत ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक के आयोजन से राजस्थान में खेलों का बेहतरीन माहौल बना है तथा खेल प्रतिभाओं को व्यापक प्रोत्साहन मिल रहा है। इससे आने वाले समय में प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान का नाम रोशन करेंगे।

मुख्यमंत्री शुक्रवार को जोधपुर के शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर गहलोत ने जोधपुर के सर्वांगीण विकास की 374.53 करोड़ रुपए के विकास कार्याें का शिलान्यास तथा 20.91 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए भूमिपूजन किया तथा शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। साथ ही, कॉम्प्लेक्स से संबंधित मानचित्रों एवं मॉडल का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पौधारोपण भी किया।

राजस्थान को मिली मॉडल स्टेट के रूप में पहचान
गहलोत ने कहा कि प्रदेश में खेल जगत का बहुआयामी, अपूर्व एवं ऐतिहासिक विकास हो रहा है। राजस्थान ने देश में मॉडल स्टेट के रूप में पहचान बनाई है। राज्य में व्यापक और सुनहरे विकास को और अधिक तेजी मिल रही है। आने वाला समय युवाओं का है। इस दृष्टि से युवाओं को हर क्षेत्र में सशक्त एवं योग्य बनाया जा रहा है। उनकी प्रतिभाओं में निखार लाकर आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासों में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि बजट में जनसहभागिता के लिए सरकार प्राप्त हुए सुझावों पर विचार कर बेहतरीन बजट तैयार करेगी। इस बार अब तक 30 हजार से अधिक लोग अपने सुझाव भिजवा चुके हैं, यह अच्छा संकेत है।

जोधपुर आईटी जॉब फेयर युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका
मुख्यमंत्री ने कहा कि जोधपुर में हो रहा राजस्थान डिजिफेस्ट आईटी के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक आयोजन है। जोधपुर में 600 करोड़ से अधिक की लागत से बनाई जा रही फिनटेक यूनिवर्सिटी दुनिया की अत्याधुनिक तकनीक से युवाओं को जोड़ेगी। इससे उच्चस्तरीय प्रशिक्षण, प्रतिभाओं के विकास, रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी। गहलोत ने कहा कि प्रत्येक प्रदेशवासी की समस्याओं के समाधान और जीवनस्तर में सुधार लाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

गहलोत ने कहा कि जोधपुर में सभी प्रकार की उच्चस्तरीय एवं जरूरी सुविधाएं, संस्थान और सेवाएं उपलब्ध हैं। जिनमें आयुर्वेद, कृषि, विधि आदि से संबंधित विश्वविद्यालय, निफ्ट, एम्स सहित कई क्षेत्रों के बड़े-बड़े संस्थान हैं। जोधपुर के चहुंमुखी विकास के लिए सभी संभव प्रयासों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उत्कृष्ट स्तर के संसाधन, सुविधाएं, प्रशिक्षक, प्रशिक्षण आदि उपलब्ध कराए जाएंगे।

Related posts

राजस्थान मंत्रिपरिषद बैठकः राजमेस (Rajasthan medical education society) के माध्यम से होगा 16 नये मेडिकल कॉलेजों का संचालन (Medical Colleges), कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट पर चिंता

admin

वर्ल्ड हैरिटेज सिटी जयपुर में 1 प्राचीन मंदिर ढ़हने को तैयार

admin

अस्पताल (Hospital)में भर्ती ब्लैक फंगस (black fungus) पीड़ित महिला के परिजनों को इंजेक्शन की 6 वॉयल देने का झांसा देकर 40 हजार रुपए की ठगी

admin