जयपुर

गांधी जयंती पर राजस्थान में खादी उत्पादों की बिक्री पर 50 प्रतिशत छूट की घोषणा

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रदेश के सभी खादी संस्थानों में खादी उत्पादों की बिक्री पर 50 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है। यह छूट 2 अक्टूबर से 31 दिसम्बर, 2021 तक देय होगी।

राजस्थान सरकार ने पूर्व में गांधीजी की 151वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में वर्ष 2019 में भी खादी उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी थी। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर खादी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में खादी उत्पादों पर 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है। गहलोत की इस घोषणा से खादी संस्थाओं का सशक्तीकरण हो सकेगा तथा इनसे जुड़े कतिनों, बुनकरों, दस्तकारों आदि को संबल मिलेगा।

Related posts

नाहरगढ़ (Nahargarh) की लड़ाई में ‘जयगढ़’ की शामत आई, वन विभाग (forest department) ने कसा जयगढ़ (Jaigarh) पर शिकंजा (grip)

admin

राजस्थानः वाणिज्यिक कर विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक, राजस्व संग्रहण में कोताही पर अधिकारियों पर होगी सख्ती

Clearnews

राजस्थान में 6 नए उप परिवहन कार्यालय (sub transport office) खोलने की स्वीकृति, 3 नए जिला परिवहन कार्यालय (DTO)भी खुलेंगे

admin