जयपुरटेक्नोलॉजी

बिजली मित्र एप में जुड़ा नया फीचर, विभिन्न चार्जेज की मिलेगी सूचना

जयपुर। उपभोक्ताओं को बिजली बिलों की पूरी सूचना देने के लिए जयपुर विद्युत वितरण निगम ने अपने बिजली मित्र एप में नया फीचर जोड़ा है। इस फीचर से उपभोक्ता बिल में विद्युत उपभोग के अलावा लगे अन्य चार्जेज की जानकारी प्राप्त कर सकता है।

जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ए के गुप्ता ने बताया कि उपभोक्ताओं को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से बिजली मित्र एप को अपडेट करना होगा। बिजली मित्र एप के अपडेट होने के बाद ‘अन्य डेबिट’ में बिजली बिल में लगे विभिन्न चार्जेज की सूचना को उपभोक्त देख सकते हैं और डैशबोर्ड में वार्षिक लेजर डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में बिजली मित्र एप में बिल व पेमेंट हिस्ट्री, मीटर डिटेल, कनेक्शन डिटेल, शिकायत दर्ज कराने की सुविधा, डिपॉजिट डिटेल्स, सर्विसेज, एनर्जी टिप्स, डुप्लिकेट बिल, सब-डिवीजन की सूचना, बिजली उपभोग की गणना, माई एकाउंट, फीडबैक, माई प्रोफाइल, लोकेट ऑफिस और डेशबोर्ड सहित लगभग 21 प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है।

Related posts

स्मार्ट सिटी की साइकिल दुकान हुई खाली, कब्जा न जाने कब हटेगा, सेंट्रल पार्क में पार्किंग हो रही प्रभावित

admin

मुख्यमंत्री गहलोत की मंजूरी मिली… अब 131 राजकीय विद्यालय होंगे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रूपांतरित

Clearnews

कोरोना की दूसरी यानी 2nd लहर का मुकाबला करने के लिए चिकित्सा विभाग की पूरी तैयारी

admin