जयपुर

जयपुर में उत्तर रिंग रोड के लिए 388 हैक्टेयर से अधिक भूमि होगी अधिग्रहित

45 किलोमीटर होगी लम्बाई, यातायात का दबाव होगा कम

जयपुर। जयपुर शहर में यातायात दबाव को कम करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भूमि अधिग्रहण का अहम फैसला लिया गया है। इसके तहत उत्तर रिंग रोड के 101 किलोमीटर से 145.10 किलोमीटर के लिए जयपुर तहसील के ग्राम बगराना से आमेर तहसील के चौंप गांव तक 45 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 388.3558 हैक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी।

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि उत्तर रिंग रोड परियोजना निर्माण में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से जयपुर तहसील के 6, आमेर तहसील के 14 और जमवारामगढ़ के 14 गांवों को प्रभावित गावों की सूची में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि भूमि अर्जन की कार्यवाही के तहत अधिनियम की धारा 3(ए) का प्रस्ताव सक्षम प्राधिकारी (भूमि अवाप्ति) अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को 13 जनवरी, 2023 को प्रेषित कर दिया गया है, जिसका शीघ्र ही भारत के राजपत्र में प्रकाशन होने के उपरान्त आपत्तियां आमंत्रित की जाएगी।

प्राधिकरण स्तर पर धारा 3(ए) के प्रस्ताव का भारत के राजपत्र में प्रकाशन करवाने के बाद सक्षम प्राधिकारी कार्यालय स्तर पर अधिसूचना का प्रकाशन दो स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशन कराया जाएगा। अधिनियम की धारा 3(ग) की उपधारा (1) के अधीन पूर्वोक्त प्रयोजन के लिए ऐसी भूमि के उपयोग पर राजपत्र में इस अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से इक्कीस दिन के भीतर कोई व्यक्ति जो उक्त भूमि में हितबद्ध है, आक्षेप कर सकेगा।

भूमि मुआवजा अधिनियम की धारा 3(ए) के प्रकाशन की तिथि को प्रचलित डीएलसी दर से नकद देय होगा। नकद मुआवजा राशि डीएलसी दर के साथ 100 प्रतिशत सोलेशियम एवं मौके पर निर्मित संरचना का तकनीकी मूल्यांकनकर्ता से प्राप्त मूल्यांकन के अनुसार मुआवजा राशि नकद देय होगी।

परियोजना निर्माण के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर अमृता चौधरी को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा के राजपत्र दिनांक 5 दिसंबर, 2022 के द्वारा सक्षम प्राधिकारी (भूमि अवाप्ति) के रूप में प्राधिकृत किया गया है। भूमि अवाप्ति प्रक्रिया के तहत अक्टूबर, 2023 तक भूमि अर्जन की कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है।

Related posts

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की राज्य की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका : सीएम भजनलाल शर्मा

Clearnews

गुजरात राजनीति के खेल (Game of Gujrat politics) में भाजपा की ट्रम्प (Trump) चाल, पाटीदार समुदाय (Patidar Community) से भूपेंद्र पटेल को बनाया सीएम (CM)

admin

क्या राजे की (Raje’s) धार्मिक यात्रा (religious travel) को मिल गई केंद्र की (Centre’s) हरी झंडी (Green Signal)?

admin