जयपुर

जयपुर यूथ कॉनक्‍लेव में बोले जोशी मेहनत और आत्‍मविश्‍वास से मिलती है सफलता

जयपुर। राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने रविवार को यहां मानसरोवर स्थित टैगोर इन्‍टरनेशनल स्‍कूल में आयोजित जयपुर यूथ कॉनक्‍लेव 2023 में युवाओं को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि राजनीति क्षेत्र में सफलता के लिए आत्‍मविश्‍वास के साथ अधिक से अधिक सार्थक जानकारी और कठिन मेहनत का होना आवश्‍यक है। उन्‍होंने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी निभाकर हम समाज की सेवा कर सकते है।

डॉ. जोशी ने युवाओं को राजनीति के क्षेत्र में आने के लिए प्रेरणा दी। उन्‍होंने कहा कि युवाओं को इसके लिए मेहनत करनी होगी, विभिन्‍न विषयों की जानकारी रखनी होगी और आगे बढ़ने की पहल करनी होगी। डॉ. जोशी ने अपने युवा काल के अनुभव युवाओं को सुनाये। उन्‍होंने कहा कि वे साधारण परिवार से है लेकिन राजनीति के क्षेत्र में कार्य करने के प्रण ने उन्‍हें आगे बढ़ने के अवसर दिये। डॉ. जोशी ने वरिष्‍ठ राजनीतिज्ञों के समक्ष युवाओं को अपनी बात रखने के गुण सिखाये।

विधानसभा अध्‍यक्ष ने कहा कि अपनी जिम्‍मेदारियों को समझें, अपने कर्त्तव्‍यों और अधिकारों को जाने और जनहित के मुद्दों पर निरन्‍तर चर्चा करेंगे तो युवाओं को सफलता अवश्‍य मिलेगी। कार्यक्रम में रसिद किदवई, कमल राठौड, योगिता भायाना, गोतम सिंह सेठ और राहुल काजला सहित उच्‍च शिक्षा में अध्‍यनरत छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Related posts

जेम बॉर्स की स्थापना से बढेगा रोजगार एवं निर्यात

admin

किलों और महलों से परे, राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र में ग्रीन टूरिज्म, वेलनेस टूरिज्म जैसे कई नए द्वार खोले जा रहे हैं: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा

Clearnews

जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हीटवेव प्रबंधन के लिए 74 लाख की वित्तीय स्वीकृति, 101 एसी, 50 कूलर एवं 20 वाटर कूलर लगाए जाएंगे

Clearnews