जयपुर

डॉ भीमराव अंबेडकर राज्य स्तरीय पुरस्कार 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित

28 फरवरी तक किए जा सकेंगे आवेदन, सामाजिक सेवा, महिला कल्याण एवं न्याय के क्षेत्र में किया जाएगा पुरस्कृत

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य स्तरीय पुरस्कार 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पुरस्कारों के लिए प्रस्ताव मय जिला कलेक्टर अथवा जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अभिशंषा पर आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन 28 फरवरी तक किए जा सकेंगे। राज्य स्तरीय अंबेडकर सामाजिक सेवा पुरस्कार-2023 के तहत एक लाख रुपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र, राज्य स्तरीय अंबेडकर महिला कल्याण पुरस्कार-2023 एवं राज्य स्तरीय अंबेडकर न्याय पुरस्कार-2023 के तहत 51 हजार रुपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

28 फरवरी तक किए जा सकेंगे आवेदन
आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव अनुप्रेरणा सिंह कुंतल ने बताया कि आवेदन पत्र निदेशालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में निर्धारित प्रपत्र में डाक अथवा व्यक्तिशः 28 फरवरी तक जमा करवाए जा सकेंगे। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट एवं संबंधित जिले के जिलाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की अधिक जानकारी 0141-2220194 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

पुरस्कार की पात्रता
विशिष्ट शासन सचिव ने बताया कि पुरस्कार के लिए आवेदनकर्ता को राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदनकर्ता को जिला कलेक्टर तथा जिला सेशन न्यायाधीश से उत्तम चरित्र एवं प्रतिष्ठा का प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य होगा। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भारत सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक पहुंचाने में जिन्होंने उल्लेखनीय योगदान दिया हो, महिला उत्थान के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो तथा वे अधिवक्ता जिन्होंने कम से कम 10 वर्ष से वकालत के लिए पंजीकृत होकर अनुसूचित जाति अथवा जनजाति के लोगों के न्यायिक प्रकरणों में निःशुल्क पैरवी करने एवं अधिनियमों में संशोधन करने में महत्वपूर्ण काम किया हो, पुरस्कार के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

Related posts

‘विश्व पर्यटन दिवस’ पर जेकेके द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

admin

राजस्थान (Rajasthan) में माइंस विभाग (mines department) द्वारा 2068 करोड़ का रेकार्ड राजस्व (record revenue) संग्रहित

admin

फिर टल गए नगर निगमों के चुनाव

admin