जयपुर

त्योहार से पूर्व मिलावटियों की बोहनी खराब

जांच दल ने सुबह 6 बजे जयपुर में की छापामार कार्रवाई, 549 किलो नकली घी को किया जब्त

जयपुर। शुद्ध के लिये युद्ध अभियान ने सोमवार को त्योहार से पूर्व मिलावटियों की बोहनी खराब कर दी। अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच दल द्वारा धाबास अजमेर रोड जयपुर में सुबह 6 बजे कृष्णा एवं सरस ब्रान्ड का नकली घी बनाने वाले के विरूद्ध छापामार कार्यवाही की। जांच दल ने 549 किलो नकली घी को जब्त करते हुए आरोपी के विरूद्ध सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत कार्यवाही की।

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मौके पर घी बनाने के लिए रिफाइंड सोयाबीन तेल के 3 टीन, 1 टीन वनस्पति एवं 42 खाली टीन घी तैयार करने के पाये गये। उन्होंने बताया कि फ्लेवर की एक 500 मिली लीटर की बोतल, गैस भट्टी, स्टील की टंकी, पैकिंग मशीन, खाली थैलियां एवं रेपर का भी सामान पाया गया।

जिला कलक्टर ने बताया कि जांच दल को मौके पर सरस ब्रांड का आधा लीटर घी एवं कृष्णा ब्रांड के 1 लीटर के 160 पैकेट, आधा लीटर के 110 पैकेट, 1 लीटर के 234 पैकेट एवं 1 टीन 15 किलोग्राम का पाया गया। जांच दल ने पुलिस थाना करणी विहार को कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्यवाही हेतु सूचना भिजवाई, जिस पर पुलिस थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर नकली घी को जब्त करते हुए आरोपी योगेंद्र कुमार जैन को गिरफ्तार किया।

एक अन्य दल द्वारा मैसर्स बजरंग डेयरी झालाना डूंगरी जयपुर से पनीर का नमूना लिया गया। वही जांच दल द्वारा मैसर्स दादू दयाल मिष्ठान भंडार सत्कार शॉपिंग सेंटर मालवीय नगर से मावे का नमूना जांच हेतु लिया गया, जिन्हें जांच के लिये भिजवाया गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

ृराजस्थान में 2 साल बाद होंगे छात्रसंघ चुनाव, 26 अगस्त को मतदान और 27 अगस्त को होगी मतगणना

admin

होली पर थी ब्रांडेड नकली शराब सप्लाई की तैयारी, आबकारी विभाग ने उदयपुर में नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी

admin

चौथे टेस्ट (Fourth Test) में 157 रनों से इंग्लैड को हराकर (beating England) भारत (India) श्रृंखला (Series) में 2-1 से आगे

admin