जयपुर

जयपुर जिला कलक्टर ने धर्मगुरुओं को वैक्सीनेशन के लिए जनता को प्रेरित करने के लिए की अपील, धार्मिक स्थानों पर हो कोरोना गाइडलाइन का पालन

जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बुधवार को जिला कलक्ट्रेट के सभागार में विभिन्न धर्मों के धर्म गुरूओं की बैठक लेकर आमजन को राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना एवं वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने सभी धर्म गुरूओं को जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की लहर को रोकने के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। साथ ही सभी धर्म गुरूओं से कोरोना संक्रमण को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह भी किया।

नेहरा ने सभी धर्म गुरूओं से आग्रह किया कि वे लक्षित समूह को वैक्सीनेशन करवाने के लिये अपील करें। साथ ही मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करने की भी अपील करे। नेहरा ने कहा कि आमजन में फैली वैक्सीनेशन संबंधी भ्रान्तियों को दूर किया जाना चाहिए। आमजन को धर्म गुरूओं पर विश्वास है, जिससे वे उनकी अपील मानकर गाइडलाइन की पालना करेंगे तथा वैक्सीनेशन के लिये भी आगे आएंगे।

उन्होंने सभी धर्म गुरूओं से आग्रह किया कि उपासना के स्थलों पर भीड़ इक्कठी ना होने दे, कोविड-19 एप्रोपिएट, बिहेवियर की पालना सुनिश्चित करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। जितने भी विवाह स्थल है उनकी विशेष दलों द्वारा जांच किये जाने पर यदि 100 से अधिक व्यक्ति पाये जाते है, तो उस विवाह स्थल को सील करने की कार्यवाही की जायेगी। सभी धर्म गुरूओं ने भी जिला प्रशासन का सहयोग का आश्वासन दिया। इससे पूर्व भी जिला कलक्टर पार्षदों, सरपंचों की बैठक लेकर कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने एवं लक्षित समूह को वैक्सीनेशन करवाने की अपील की कर चुके हैं।

बैठक में गलता मंदिर के महंत स्वामी अवधेशाचार्य, मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा, खोले के हनुमानजी के सचिव ब्रजमोहन शर्मा, सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष अजय पाल सिंह, जामा मस्जिद (जौहरी बाजार) के अध्यक्ष नईम कुरैशी सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों के पुजारी, महंत, धर्मगुरू उपस्थित रहे।

Related posts

अमित शाह जी आपको ये क्या हो गया है?

admin

राजस्थान (Rajasthan) में अब उद्योग विभाग (Department of Industries) का नाम हुआ उद्योग एवं वाणिज्य विभाग (Industries and commerce department), निर्यात और वाणिज्य गतिविधियों (export and commerce activities) को बढ़ावा मिलने की उम्मीद

admin

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) महासभा के मंच से पीएम (Prime Minister) मोदी ने दिखाया संयुक्त राष्ट्र को आईना

admin