जयपुर

नाथी का बाड़ा (Nathi Ka Bada) मामले में नंबर बढ़वाने (increase) से चूका नगर निगम (Nagar Nigam) जयपुर हेरिटेज (Jaipur Heritage)

सरकारी बंगले पर नाथी का बाड़ा लिखने वालों के खिलाफ नहीं की कोई कार्रवाई

जयपुर। राजनीति में नंबर बढ़वाने (increase)के खेल में हर कोई माहिर होता है लेकिन नगर निगम (Nagar Nigam) जयपुर हेरिटेज (Jaipur Heritage) यह नारा लिखने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाया है। न तो दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है और न ही जुर्माना वसूला गया है।

मामला पूर्व शिक्षामंत्री और वर्तमान में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सिविल लाइंस स्थित बंगले पर भाजपा कार्यकर्ताओ की ओर से नाथी का बाड़ा (Nathi Ka Bada) लिखने का है। दो दिन बाद तक नगर निगम (Nagar Nigam) जयपुर हेरिटेज(Jaipur Heritage) यह नारा लिखने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाया है।

नियमानुसार शहर में अवैध रूप से पोस्टर, बैनर लगाने वालों, वॉल पेंटिंग करने वालों के खिलाफ नगरपालिका अधिनियमों के तहत संपत्ति विरूपण का मामला दर्ज कराया जाता है और उनसे जुर्माना वसूला जाता है।

निगम सूत्रों का कहना है कि हेरिटेज के सभी कांग्रेसी जनप्रतिनिधि अंदरूनी राजनीति में उलझे हैं। ऐसे में ऐसे गंभीर मामले में भी वह अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई का निर्देश नहीं दे पाए। निर्देश नहीं मिलने के चलते ही अधिकारियों ने भी इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

निगम हेरिटेज के सिविल लाइंस जो की उपायुक्त दीपाली भगोतिया का कहना है कि अभी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हमारे राजस्व अधिकारी नहीं है, जिसके चलते अभी कार्रवाई नहीं की गई है। कल तक निगम की ओर से संपत्ति विरूपण के इस मामले में कार्रवाई की जा सकती है।

क्या राजस्व अधिकारी पर गिरी गाज
जानकारी में आया है कि शुक्रवार को ही सिविल लाइंस जोन के राजस्व अधिकारी चेतन कुमार जैन को एपीओ किया गया है। ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या निगम की लापरवाही के चलते ही जैन को एपीओ किया गया है? लेकिन, जोन की ओर से कहा जा रहा है कि जैन को किसी दूसरे मामले में एपीओ किया गया है, उनपर हुई कार्रवाई का इस मामले से कोई लेनादेना नहीं है।

हरकत में आया निगम हेरिटेज, बीस दुकानों एवं संस्थानों को सम्पति विरूपण करने पर थमाए नोटिस

नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त अवधेश मीना के निर्देशों पर किशनपोल जोन एवं हवामहल जोन क्षेत्र में 20 दुकानों, सस्थानों पर बेनर, पोस्टर, होर्डिंग लगाने सम्पति विरूपण करने पर नोटिस थमाये है।
किशनपोल जोन क्षेत्र के जोहरी बाजार के दुकान-दार नारायण जी गजक वाले, सुवालाल, गौरी शंकर, माही ज्वैलर्स, हरिश फ्लेक्स, के.के. आर्ट, रूपसागर को, चाँदपोल बाजार में, देहली हार्ड वेयर, साभरिया फीणी वाले, छाबड़ा एण्ड संस, एकेडमी आफ कार्मस गोपाल क्रेडिट कॉपरटिव ऑफ सोसायटी एवं हरिचन्द्र भार्म पर भ्ण्क्ण्थ्ण्ब् बैंक सर्वानन्द भवन बाबा को सम्पति विरूपण करने पर नोटिस थमाये।
इसी प्रकार हवामहल जोन में भी ब्रहम्पुरी में महाकाल वाटर टेक क्लिनिक, टेफकॉम कोरियर, गोविन्दम दिल्ली वाईपास पर लजीज ढ़ाबा, कनक घाटी की होटल द आमेर वैली, सनफ्लावर अकेडमी, सामोद हवेली के पास, कालूराम मावा वाला, लक्ष्य मेहरा युवा शस्त्री मंच, शाहरूक खान आविद भादवा, बल्लू तंवर, मोहम्मद अनवर भादवा एवं इलियास खान शास्त्री नगर को नोटिस दिया है।

Related posts

राजस्थान में 2 दिन बाद तेज बारिश का अलर्ट

Clearnews

आर्मी कमांडर कप पोलो टूर्नामेंटः खेल मंत्री Ashok Chandana(अशोक चांदना) के आक्रामक खेल से अचीवर्स ऑन ने केवलरी ब्लैक को 15-2 से रौंदा

admin

Rajasthan: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बढ़ने लगी परेशानियां, उनके ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने फोन टैपिंग मामले में सौंपे सबूत

Clearnews