जयपुर

निर्माण से लेकर आज तक भारी घाटे में चल रही जयपुर मेट्रो के विस्तार के लिए 993.51 करोड़ स्वीकृत

फेज 1-सी के तहत बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक होगा निर्माण

जयपुर। राजस्थान सरकार की ओर से निर्माण से लेकर आज तक भारी घाटे में चल रही जयपुर मेट्रो के विस्तार के लिए 993.51 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके तहत बड़ी चौपड़ से लेकर ट्रांस्पोर्ट नगर तक मेट्रो फेज वन सी का निर्माण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुरवासियों के लिए मेट्रो सुविधा को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में अहम निर्णय लिया है। उन्होंने जयपुर मेट्रो के फेज 1-सी के निर्माण के लिए 993.51 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। यह फेज बड़ी चौपड़ को ट्रांसपोर्ट नगर से जोड़ेगा, जिसकी कुल लंबाई 2.85 किलोमीटर है। इसमें 2.26 किमी भूमिगत एवं 0.59 किमी एलिवेटेड भाग रहेगा।

प्रस्ताव के अनुसार, जयपुर मेट्रो के फेज 1-सी के निर्माण के बाद बड़ी चौपड़ से दिल्ली-आगरा हाइवे पर ट्रांसपोर्ट नगर तक मेट्रो का संचालन हो सकेगा। कहा जा रहा है कि गहलोत के इस निर्णय से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा, लेकिन ऐसा लगता नहीं है क्योंकि जयपुर मेट्रो के अभी तक के सभी दावे खरे नहीं उतरे हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में जयपुर मेट्रो का विस्तार करते हुए फेज 1-सी एवं फेज 1-डी के निर्माण की घोषणा की गई थी। अक्टूबर, 2022 में जयपुर मेट्रो के फेज 1-डी के निर्माण के लिए 204.81 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। वर्तमान में जयपुर में मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक मेट्रो संचालित है।

Related posts

होली विशेष: शरीर पर लगे होली के जिद्दी रंग छुड़ाने के 5 आसान तरीके

Clearnews

राजस्थान के लोगों (People of Rajasthan) को मिलेगा ‘राइट टू हेल्थ’ (right to health), गहलोत सरकार (Gehlot government) लायेगी बिल

admin

राजस्थान रोडवेज (Rajasthan roadways) में मृतक कर्मी के परिवार (deceased worker family) को सहायता राशि (assistance amount) 25 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपए देने का निर्णय

admin