जयपुर

पत्रकार की कलम में ऐसी धार हो, जिससे जरूरतमंद लोगों का भला हो: सांसद जौनापुरिया

जार का नव-वर्ष स्नेह मिलन एवं नवीन प्रदेश कार्यकारिणी का अभिनन्दन समारोह निवाई में सम्पन्न

टोंक। जर्नलिस्टस एसोसिएशन आफ राजस्थान (जार) का नव-वर्ष स्नेह मिलन एवं नवीन प्रदेश कार्यकारिणी का अभिनन्दन समारोह बुधवार को जार की टोंक जिला इकाई एवं निवाई ब्लॉक के संयुक्त तत्वावधान में निवाई में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया थे। अध्यक्षता जार के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष सुभाष शर्मा, विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीणा, एएसपी मालपुरा राकेश बैरवा, वृत्ताधिकारी निवाई संदीप सारस्वत, निवाई एसडीओ रविकान्त, चेयरमेन निवाई दिलीप इसरानी, निवाई प्रधान रामअवतार लांगड़ी, भाजपा जिला महामंत्री प्रभु बाड़ोलिया, रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर खान, जार के निर्वतमान प्रदेशाध्यक्ष राकेश शर्मा, निवर्तमान प्रदेश महासचिव संजय सैनी रहे।

इस मौके पर सांसद जौनापुरिया ने नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार की कलम में ऐसी धार हो, जिससे जरूरतमंद लोगों का भला हो। साथ ही उन्होंने कमियों को भी उजागर करने के लिए कहा ताकि सरकार समाधान की ओर अग्रसर हो सके। जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि पत्रकार तो सतयुग में भी होते थे, जहां नारद मुनि देवलोक के समाचार इधर से उधर देने का काम करते थे। पंजाब केसरी के एडिटर रघु आदित्य ने कहा कि पत्रकारिता में समय के साथ चुनोतियां भी बढी है। इसे पत्रकारों को समझना होगा। वरिष्ठ पत्रकार विशाल शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया व डिजिटल मीडिया में बहुत सी खबरें गलत तथ्यों पर होती है। जिन्हें पत्रकारों को समझना होगा और जनता को भी बताना होगा। विशाल शर्मा ने गलत तथ्यों को पहचाने की जानकारी भी दी।

एडीएम शिवचरण मीणा ने कहा कि पुलिस एवं मेडिकल स्टाफ की तरह पत्रकारों का भी ड्रेस कोड होना चाहिये, ताकि दूर से ही मीडिया की जरूरत महसूस कर रहे लोगों को उनका पता लग जाये। एएसपी मालपुरा राकेश बैरवा ने कहा कि बेबाकी का नाम पत्रकारिता है, अपनी कलम से स्वच्छ पत्रकारिता का आह्वान करते हुए उन्होने पूरी कार्यकारिणी को बधाई दी। भाजपा के महामंत्री बाड़ोलिया ने कहा कि मीडिया सरकार एवं जनता के बीच आपसी संवाद कायम रखने का एक मजबूत सेतु है। आज के बदलते इन्टरनेट के युग में मीडिया की हर जगह जरूरत है।

निवाई एसडीओ रविकान्त, चेयरमेन निवाई दिलीप इसरानी, प्रधान रामअवतार लांगडी, जार के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राकेश शर्मा, डिप्टी निवाई संदीप सारस्वत आदि ने भी विचार व्यक्त किये। इस मौके पर नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का अभिनन्दन किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जार के कोषाध्यक्ष ब्रिजेश परिडवाल, प्रदेश सचिव राकेश चावरिया ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर जार के प्रदेश प्रतिनिधि एस.एन. चावला, जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम जोशी, महासचिव वजाहत अख्तर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम रघुवंशी, मोईन आफरिदी, रोशन शर्मा, ब्रिजेश भारद्वाज, अनिल विजय, लोकेश लक्षकार, जाकिर खान, नासिर, वजाहत अख्तर, राहुल रघुवंशी, विनोद साखंला, रवि विजय, कमल मीणा, बाबूलाल पोसवाल, रामबाबू शर्मा, संदीप गुप्ता, याकूब अली, संस्कृति जैन, रामपाल राकेट, रवीन्द्र जौहरी, प्रियंका शर्मा, गणेश योगी, दीप शिखा शर्मा, मणि माला शर्मा, बाबूलाल पोसवाल, दिनेश काबरा, शहजाद खान, कमलेश सैनी, सलाउ्उदीन खान, महेन्द्र कुमार जैन, सिराज खान, राजाराम गौतम आदि प्रदेश भर से मीडियाकर्मी मौजूद थे।

Related posts

78वें स्वतंत्रता दिवस पर जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान का राज्य स्तरीय समारोह का भव्य आयोजन

Clearnews

गहलोत ने केंद्र सरकार को घेरा, कहा ईआरसीपी परियोजना को बंद करने के लिए बोला था, लेकिन हमने बंद नहीं की योजना

admin

जयपुर (Jaipur) के एसएमएस स्कूल (SMS school) में दो छात्र (Two students) कोरोना (corona) संक्रमित मिले, स्कूल प्रबंधन ने आगामी 4 दिनों के लिए ऑफलाइन पढ़ाई (offline studies) बंद की

admin