जयपुर

जयपुर (Jaipur) के एसएमएस स्कूल (SMS school) में दो छात्र (Two students) कोरोना (corona) संक्रमित मिले, स्कूल प्रबंधन ने आगामी 4 दिनों के लिए ऑफलाइन पढ़ाई (offline studies) बंद की

राजस्थान में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खुलने के तुरंत बाद ही मंगलवार को जयपुर (Jaipur) के महाराजा सवाई मानसिंह स्कूल (SMS school) में पढऩे वाले दो छात्र (Two students) भाई-बहन कोरोना (corona) संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमित छात्रों के मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने अगले 4 दिनों के लिए ऑफलाइन पढ़ाई (offline studies) बंद कर दी है।

महाराजा सवाई मानसिंह स्कूल प्रबंध समिति ने बताया कि तीसरी और छठी कक्षा में पढऩे वाले एक ही परिवार के भाई-बहन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार रात संक्रमित बच्चों के परिजनों ने ही स्कूल प्रबंधन को उनके पॉजिटिव होने की बात बताई, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने एहतियातन अगले 4 दिनों तक स्कूल बंद रखने का निर्णय किया। स्कूल प्रबंधन के अनुसार इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई चालू रहेगी, ताकि स्कूल के दूसरे बच्चे घर बैठ भी पढ़ सकें।

महाराजा सवाई मानसिंह स्कूल में बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अन्य बच्चों के पेरेंट्स में भय का माहौल है। स्कूल अभिभावक संघ ने ऑनलाइन पढ़ाई को जारी रखने की मांग की है, क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में जब तक संक्रमण जड़ से खत्म नहीं हो जाता, तब तक स्कूली बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जानी चाहिए।

Related posts

विद्युत प्रसारण लिमिटेड के सीएसआर फंड ( Corporate Social Responsibility Fund) से प्राप्त अर्ली कैंसर डिटेक्शन वैन (Early Cancer Detection Van) का स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने किया शुभारंभ

admin

प्रशासन (administration) गांवों और शहरों के संग (with the villages and Cities) अभियान (campaign) का बहिष्कार करेंगे राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt.) के कर्मचारी

admin

शुक्रवार से फिर शुरू होगी विधानसभा (Assembly) की कार्रवाई, गहलोत-जोशी की वार्ता से निकला रास्ता (way-out)

admin