जयपुर

पन्‍द्रहवीं विधानसभा का अष्‍टम सत्र सोमवार से

जयपुर। पन्‍द्रहवीं राजस्‍थान विधानसभा का अष्‍टम सत्र सोमवार 23 जनवरी से शुरू होगा। सत्र की तैयारियों की जानकारी विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने विधान सभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा से ली। अध्‍यक्ष डॉ. जोशी ने सत्र से सम्‍बन्धित आवश्‍यक निर्देश अधिकारियों को दिए।

सोमवार 23 जनवरी को सुबह 11 बजे राज्‍यपाल कलराज मिश्र अभिभाषण देने के लिए विधानसभा पहुंचेंगे। राज्यपाल मिश्र सोमवार को विधान सभा के आठवें सत्र में अभिभाषण देंगे। विधानसभा में विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शान्ति धारीवाल और विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा राज्‍यपाल मिश्र का स्‍वागत करेंगे। राज्‍यपाल को विधानसभा में आर.ए.सी. बटालियन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। राज्‍यपाल को सदन में प्रोशेसन के साथ ले जाया जाएगा।

Related posts

आखिर.. घर को लौटे घनश्याम, 12 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे भाजपा में शामिल हुए

admin

राजस्थान के पेट्रोलियम क्षेत्र में 22838 करोड़ रुपये के नये निवेश प्रस्तावों में से 10245 करोड़ रुपये का नया निवेश: एसीएस माइंस

Clearnews

यूक्रेन से आईं राजस्थानी छात्राएं फ़्लाइट से जयपुर पहुंची

admin