जयपुर

पश्चिम राजस्थान में सूखे का संकट, सरकार किसानों की मदद को आगे आए

पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने सोमवार को एक बयान जारी कर पश्चिम राजस्थान में पड़े सूखे पर चिंता प्रकट की है। राजे ने राज्य सरकार से मांग की है कि पश्चिम राजस्थान में किसानों की तैयार फसल तकरीबन अस्सी से पिच्यासी फीसदी खराब हो चुकी है।

इस लिए सरकार को तुरंत आदेश जारी कर पश्चिम राजस्थान के सूखा प्रभावित क्षेत्र की गिरदावरी करवा कर किसानों को राहत देने के लिए आगे आना चाहिए। राजे ने बताया कि अकेले पश्चिम राजस्थान के चार जिलों में सूखे से करीब दो हजार करोड़ की फसलों का नुकसान हुआ है। इससे पूर्व राजे ने कोटा संभाग में आई बाढ़ पर भी गहलोत सरकार से आर्थिक मदद की मांग की थी।

Related posts

राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी विश्वविद्यालय, सीकर में कुलपति नियुक्त

Clearnews

मुख्यमंत्री गहलोत टोंक के झिलाय से 10 सितंबर को इन्दिरा रसोई योजना-ग्रामीण का शुभारम्भ करेंगे

Clearnews

आलाकमान (high command) का मिला संदेश (message) तो पलटे मेघवाल

admin