जयपुर

भाजपा विधायकों पर पुलिस का पहरा, पूनिया बोले मुख्यमंत्री की नैतिक हार हो चुकी है

जयपुर। राजस्थान से राज्यसभा की चार में से तीन सीटें जीतने के लिए हर तरह के हथकंड़े अपनाए जा रहे हैं। अब भाजपा विधायकों की घेरेबंदी का मामला सामने आया है।

मामला जयपुर के अरावली एनक्लेव का है जिसमें विधायकों के 104 परिवार रहते हैं। यहां निगरानी के लिए पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। जिसका यहां रह रहे हैं बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने विरोध किया। उन्होंने सरकार पर विधायकों की जासूसी का आरोप लगाया है।

इसके बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने विधायक मदन दिलावर का पुलिसकर्मियों से बहस करते हुए वीडियो जारी कर ट्वीट किया कि ‘ये देखिए सरकार की तानाशाही और राज्यसभा में आसन्न हार की बौखलाहट, अब सुरक्षा के नाम पर विधायकों की जासूसी और घेराबंदी। प्रलोभन, आवंटन, पुरानी फाइल, उपकार, उपहार और न जाने क्या क्या; चुनाव परिणाम कुछ भी हो लेकिन आपकी नैतिक पराजय हो चुकी मुख्यमंत्री जी।

भाजपा विधायक और प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर और सलूंबर विधायक अमृत लाल मीणा ने अपने फ्लैट के बाहर अचानक बढ़ी तैनाती पर हैरानी जताई है। दोनों ने पुलिसकर्मियों से जब इसकी वजह पूछी तो उन्होंने उच्चाधिकारियों के आदेश की बात कही। दोनों ही विधायकों ने इसका विरोध किया और यह भी कहा कि यह तो हमारी निजता का हनन है। सरकार अब हमारी जासूसी भी करा रही है। उनके अनुसार पुलिस प्रशासन और सरकार के इस कदम से वे मानसिक रूप से आहत हो चुके हैं क्योंकि बाहर आने जाने वाले हर शख्स से यह पुलिसकर्मी बात कर जानकारी ले रहे हैं।

Related posts

अन्य प्रदेशों की खनिज खोज,खनन, ब्लॉक नीलामी प्रक्रिया का होगा तुलनात्मक अध्ययन(comparative study),राजस्थान की व्यवस्था होगी सरल व पारदर्शी(simple and transparent)

admin

किसान आंदोलन मजबूत करने के लिए मजदूरों, दुकानदारों, छोटे व्यापारियों व आढ़तियों के 40 फीसदी समुदाय को साथ लाएगी कांग्रेस

admin

ओवल की जीत (Oval’s win) के बावजूद खिलाड़ियों के प्रदर्शन की निरंतरता (consistency of players’ performances) और संतुलन के प्रश्नों से जूझ रही है भारतीय टीम (Indian Team)

admin