जयपुरशिक्षा

फाइनल ईयर परीक्षा का टाइम टेबल घोषित

जयपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की सिफारिशों के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय ने आज फाइनल ईयर का परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय की ये परीक्षाएं 18 सितंबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित होंगी।

विवि के कार्यवाहक कुलपति जेपी यादव ने नए कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन को कार्यभार सौंपने से पहले टाइम टेबल को मंजूरी दे दी। विवि की परीक्षा प्रतिदिन तीन पारियों में आयोजित होगी। सभी विषयों का पेपर 2 घंटों का होगा। परीक्षा रोजाना सुबह 8 से 10 बजे तक,  दोपहर 12 से 2 तक और शाम को 4 से 6 बजे तकआयोजित होगी।

विवि ने बताया है कि प्रत्येक पेपर में विद्यार्थियों को तीन सवालों का जवाब देना होगा। इस साल सेक्शन वाइज प्रश्नों का जवाब देना अनिवार्य नहीं होगा, यानी विद्यार्थी चाहें तो सभी तीन प्रश्न एक या दो सेक्शन से कर सकते हैं।

Related posts

‘विश्व प्रसिद्ध आमेर’ (world famous Amber) में प्राचीन स्मारकों (ancient monuments) के पास अवैध बसावट (illegal settlements) को वैध करने की तैयारी

admin

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की कड़ी तोड़ने में मदद के लिए ‘कोविड हेल्थ कंसल्टेंट’ और ‘कोविड स्वास्थ्य सहायक’ का किया जाएगा चयन

admin

रिफाइनरी सह पेट्रो-केमिकल कॉम्प्लेक्स में पेट्रोलियम बाय-प्रोडक्ट्स आधारित उद्योगों के लिए अपार संभावनाएं : गहलोत

admin