कोरोनाजयपुर

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की कड़ी तोड़ने में मदद के लिए ‘कोविड हेल्थ कंसल्टेंट’ और ‘कोविड स्वास्थ्य सहायक’ का किया जाएगा चयन

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मां ने प्रदेश में कोविड के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने, संक्रमित मरीजों को समुचित उपचार देने, उन्हें चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने, मृत्यु दर को न्यूनतम किए जाने के लिए घर-घर सर्वें और दवाई वितरण के कार्यं को गति देने के लिए जिला स्तर पर ‘कोविड हेल्थ कंसल्टेंट’ और ‘कोविड स्वास्थ्य सहायकों’ को 31 जुलाई 2021 तक नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा चयन या मनोनयन करने के निर्देश दिए हैं। इनका चयन उसी तरह से होगा जैसे नागरिक सुरक्षा विभाग जिला स्तर पर स्वयंसेवकों का करता है।

चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने इस बारे में दिशा-निर्देश जारी करते हुए बताया कि प्रदेश 1 हजार कोविड हेल्थ कंसल्टेंट नियोजित किए जाएंगे। कोविड हेल्थ कंसल्टेंट के लिए न्यूनतम योग्यता एमबीबीएस एवं राजस्थान मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना जरूरी है। कोविड स्वास्थ्य सहायक के लिए न्यूनतम योग्यता नर्स ग्रेड द्वितीय या जीएनएम व आरएनसी में पंजीकृत होना आवश्यक है। कोविड हेल्थ कंसल्टेंट को मानदेय 39300 रुपये और कोविड स्वास्थ्य सहायक को मानदेय 7900 रुपए प्रतिमाह देय होगा।

कोविड हेल्थ कंसल्टेंट की सेवाएं कोविड कंसल्टेंट सेंटर तथा घर-घर सर्वे कार्य को गति देने तथा पर्यवेक्षण के लिए ली जाएगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक, पीएचसी पर 2 और सीएचसी पर 3 कोविड स्वास्थ्य सहायकों को नियोजित किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों के लिए प्रति वार्ड दो कोविड स्वास्थ्य सहायकों का नियोजन जिला चिकित्सालय, कोविड केयर सेंटर, ऑक्सीजन मॉनीटर और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए किया जाएगा।

प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि कोविड हेल्थ कंसल्टेंट और कोविड स्वास्थ्य सहायक के नियोजन के लिए प्रत्येक जिला, ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में स्थानीय निवासी को प्राथमिकता दी जाएगी। इनके नियोजन के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें जिला कलक्टर या जिला कलक्टर द्वारा नामित अतिरिक्त जिला कलक्टर अध्यक्ष होंगे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सदस्य सचिव और उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) सदस्य होंगे।

Related posts

जयपुर (Jaipur) में नहीं रुक रही सोने (Gold) की तस्करी(Smuggling), एयरपोर्ट (airport) पर 200 ग्राम के सोने के दो बिस्किट (Gold Biscuits)पकड़े

admin

बकाया ग्रेच्युटी के लिए अभियान चलाएंगे रोडवेज सेवानिवृत्त कर्मचारी

admin

राजस्थान मंत्रिपरिषद की बैठकः 24 अप्रेल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप लगेंगे और हर पात्र व्यक्ति को मिलेगा योजनाओं का तुरंत लाभ

Clearnews