जयपुर

भारत जोड़ो यात्रा में नजर आई दूरियां, दूसरे दिन कोटा जिले में पहुंचे राहुल गांधी

जयपुर। राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के साथ राजस्थान में आ चुके हैं, लेकिन उनकी यह यात्रा राजस्थान कांग्रेस को जोड़ती नजर नहीं आ रही है। यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधायक सचिन पायलट साथ चले, लेकिन तस्वीरें बयान करती है कि अभी भी इन दोनों के बीच दूरियां है। साफ लग रहा है कि राहुल गांधी के कारण दोनों को साथ चलने की मजबूरी है।

राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दूसरे दिन झालावाड़ से कोटा के हिरिया खेड़ी पहुंची। शाम करीब छह बजे 22.5 किलोमीटर का सफर पूरा हो चुका था। यहां से आगे राहुल गांधी गाड़ियों से दरा के मोरू कला के लिए निकल गए। वह कोटा शहर से करीब 42 किमी दूर मोरू कला में नाइट स्टे करेंगे।

दूसरे चरण की यात्रा झालावाड़ जिले के देवरी घाटा से शुरू होकर कोटा जिले में प्रवेश की। मंगलवार को यात्रा का दूसरा चरण दोपहर 3.30 बजे से शुरू हुआ था। शाम करीब पांच बजे कोटा के हाइवे हिरिया खेड़ी से 3 किमी पहले जय माता दी ढाबे पर राहुल का काफिला टी ब्रेक के लिए रुका। करीब सवा पांच बजे यात्रा फिर शुरू हुई थी। शाम करीब पौने छह बजे तक 20 किमी की यात्रा पूरी हो चुकी थी।

मंगलवार सुबह यात्रा के पहले फेज के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि गुजरात चुनाव में बीजेपी ने सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने कहा कि वोटिंग के दिन पीएम मोदी के रोड शो में बीजेपी ने प्रचार किया।

इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा के सुबह के शेड्यूल में राहुल गांधी और यात्री राजस्थान के सांस्कृतिक रंगों के साथ घुलते-मिलते नजर आए। यात्रा जब जिला भाजपा कार्यालय के सामने से निकली तो राहुल का रिएक्शन देखकर सभी मुस्करा दिए। दरअसल, भाजपा कार्यालय पर भी कई लोग यात्रा को देखने के लिए सुबह से ही जमे हुए थे। राहुल की नजर जब उन पर पड़ी तो उन्होंने फ्लाइंग किस देकर लोगों का अभिवादन किया।

मंगलवार की यात्रा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधायक सचिन पायलट और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी सुबह से ही साथ चले। इनके अलावा केंद्रीय नेतृत्व से केसी वेणुगोपाल सहित दूसरे नेता भी नजर आ रहे हैं।

इससे पूर्व झालावाड़ में यात्रा के दूसरे दिन राजस्थानी आर्टिस्ट कला का प्रदर्शन करते हुए चल रहे हैं। इस दौरान एक कठपुतली कलाकार से राहुल ने बात की और कठपुतली चलाने की भी कोशिश की। यात्रा शुरू होने के दौरान कुछ बच्चे भी राहुल गांधी से मिलने पहुंचे। राहुल ने बच्चों से बात भी की।

Related posts

पूर्व मंत्री (Former minister) महिपाल मदेरणा (Mahipal Maderna) का निधन, पैतृक गांव (ancestral village) चांडी में हुआ अंतिम संस्कार

admin

अग्निपथ योजना के विरोध के चलते जयपुर में धारा 144 लागू, 18 अगस्त तक रहेगी जारी

admin

बिना अनुमति प्रदर्शन महंगा पड़ा

admin