जयपुर

राजधानी में घुसा पैंथर 14 घंटे बाद आया काबू में

जगतपुरा की राजआंगन कॉलोनी में झाड़ियों में छिपा था

जयपुर। राजधानी जयपुर के झालाना जंगलों से निकलकर एक पैंथर को शनिवार को जगतपुरा की राजआंगन एनआरआई कॉलोनी में घुस गया, जिसे 14 घंटे बाद ट्रेंकुलाइज कर काबू में किया गया।

पैंथर की सूचना के बाद शनिवार रात से ही वन विभाग की टीम रेस्क्यू के प्रयास में जुटे थे। रातभर पैंथर के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। रविवार सुबह 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पैंथर को वन विभाग के अधिकारियों ने ट्रेंकुलाइज कर दिया।

झालाना रेंजर जनेश्वर चौधरी ने बताया कि पैंथर शनिवार रात को झालाना जंगल से निकलकर जगतपुरा इलाके में घुस आया था। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था।

राजआंगन कॉलोनी के एक मकान में बने गार्डन की झाड़ियों के बीच पैंथर को देखा गया था। हालांकि रात को पैंथर का रेस्क्यू नहीं हो पाया था और रात भर पैंथर पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया गया, लेकिन वह पिंजरे में नहीं आया।

वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉक्टर अरविंद माथुर ने बताया कि झाड़ियों में छुपे पैंथर को रेस्क्यू करने के लिए ​वन विभाग की ओर से रविवार सुबह दो बार ट्रेंकुलाइज करने के प्रयास विफल हुए थे। तीसरे प्रयास में पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया गया।

ट्रेंकुलाइज करने के बाद रेस्क्यू टीम पैंथर को जयपुर चिड़ियाघर में लेकर आ गई। जहां उसका मेडिकल मुआयना करने के बाद वापस जंगल में रिलीज किया जाएगा।

Related posts

राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) 10 जून से 1600 बसें संचालित करेगा

admin

राजस्थानः राज्य सरकार ने कहा, प्लाज्मा की बिक्री नियमानुसार हुई, कोई घोटाला नहीं हुआ..!

Clearnews

अब किराए पर लो खेती के उपकरण

admin