जयपुर

राजस्थान के आगामी बजट 2022-2023 के लिए 15 जनवरी 2022 तक सुझाव मांगे

जयपुर। राजस्थान के आगामी बजट 2022-2023 के लिए नागरिकों, संगठनों आदि से वित्त विभाग द्वारा 15 जनवरी, 2022 तक सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।

वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा ने बताया कि राज्य के विकास में आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए राज्य के आगामी बजट 2022-2023 के लिए नागरिक, संगठनों आदि से 15 जनवरी 2022 तक सुझाव आमंत्रित किए गए है।

उन्होंने सभी से आग्रह किया कि राज्य के बजट संबंधी सुझाव वित्त विभाग की वेबसाईट https://finance.rajasthan.gov.in पर जाकर दर्ज करवा सकते हैं।

Related posts

राजस्थानः देश के पहले पीएम (Country’s first PM) नेहरू (Nehru) का जन्मदिन (birthday) श्रद्धापूर्वक मनाया, बाल दिवस (Children’s Day) पर विधानसभा में बाल सत्र (Children’s session) का आयोजन

admin

कोटा ताप विद्युत गृह (Kota thermal power station) की यूनिट 6 में देर रात तक उत्पादन आरंभ, कोल इंडिया (Coal India) से न्यूनतम 10 रेक प्रतिदिन डिस्पेच की मांग

admin

राजस्थान में जल संचयन के लिए होगा काम, राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण होगा प्रारंभ

admin