क्राइम न्यूज़जयपुर

इंस्टाग्राम पर खोल रखी थी हथियारों की दुकान… 8 पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार

इंस्टाग्राम बातचीत के साथ साथ अब हथियारों का प्लेटफाॅर्म भी बनता जा रहा है। जयपुर में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह हथियारों की फोटो को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर लोगों के सामने पहले हथियार की नुमाइश करते। फिर लोग डिमांड देते तो हथियार लेकर उन्हें सप्लाई किया करते थे। मुहाना थाने में दोनों बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कर जांच शुरू हो चुकी हैं।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- सीएसटी को दो हथियार तस्करों की जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों को हथियार के साथ मुहाना इलाके में पकड़ा। गिरफ्तार सुरेंद्र सैन व मस्तराम के पास हथियारों का जखीरा मिला। दोनों बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी हथियार सप्लाई के कई केस चल रहे हैं। दोनों बदमाशों से एमपी के सप्लायर के बारे में पूछताछ की जा रही हैं।
पूछताछ में हथियार तस्करों ने बताया
गिरफ्तार आरोपित सुरेंद्र सैन पुत्र फूलचन्द मूल रूप से नांगलकोजू कुम्भपुरिया पुलिस थाना गोविन्दगढ जयपुर ग्रामीण का रहने वाला है। दूसरा आरोपी मस्तराम पुत्र किशनलाल मूल रूप से अरनिया थाना कैथून जिला कोटा ग्रामीण का रहने वाला है। दोनों आरोपी अवैध हथियार सप्लायर का काम कई सालों से कर रहे हैं।
सुरेन्द्र सैन ने पूछताछ में बताया- अवैध हथियारों की वह फोटो-वीडियो इंस्टाग्राम पर डालता था। इससे जिन को हथियार की जरूरत होती वह लोग फोन कर डिमांड देते। डिमांड देने वाले से एडवांस लेकर हथियारों को सैंधवा इंदौर, मध्यप्रदेश लाकर सप्लाई किया करते। यह सभी हथियार एमपी से 15-15 हजार रूपए में खरीद के लाते और उसे जयपुर में 30 से 35 हजार रुपए में बेच दिया करते थे।
आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज
सुरेन्द्र सैन के खिलाफ पूर्व में थाना देई बूंदी, सामोद जयपुर ग्रामीण में भी आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। उनियार जिला टोंक में आरोपित लूट के प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपित मस्तराम आरोपी सुरेन्द्र सैन के साथ मध्यप्रदेश से हथियार लाकर सप्लाई करता है। आरोपित के खिलाफ पूर्व में मारपीट के 5 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपियों से अवैध हथियार के संबंध में पुलिस थाना मुहाना पूछताछ की जा रही हैं।

Related posts

रेलवे (NCR)का सहायक अधिशासी अभियंता (AEN) रिश्वत लेते गिरफ्तार

admin

अरावली पर्वत (Aravalli Mountains) की लुप्तप्राय (endangered) वनस्पतियों का संरक्षण (protection) जयपुर (Jaipur) में बन रहे सिल्वन जैव विविधता वन (Sylvan Biodiversity Forest) में होगा

admin

फुल स्पीड में दौड़ेगी रोडवेज

admin