जयपुर

राजस्थान के चिकित्सा संस्थानों में मंगलवार को मॉक-ड्रिल

कोेविड के बेहतर प्रबंधन के लिए सभी उपकरणों एवं अन्य सेवाओं की क्रियान्विती होगी सुनिश्चित

जयपुर। प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज व समद्ध चिकित्सालयों सहित जिला अस्पतालों, उपजिला अस्पतालों, इत्यादि में कोविड के बेहतर प्रबंधन के लिए मंगलवार को मॉक-ड्रिल एक अभियान के रूप में आयोजित की जाएगी।

इसके माध्यम से कोविड प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों एवं अन्य सेवाओं की क्रियान्वित सुनिश्चित की जाएगी। इस संदर्भ में सोमवार को स्वास्थ्य भवन से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा टी.रविकांत तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ.पृथ्वी ने सभी मेडिकल कॉलेज प्रचार्याें, सीएमएचओ, प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रविकांत ने सभी चिकित्सा संस्थानों में आईसीयू बेड्स, ऑक्सीजन प्लांट्स, चिकित्सक व नर्सिंगस्टॉफ, दवाइयों की उपलब्धता एवं अन्य सभी संबंधित उपकरणों व आवश्यक व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन की क्रियान्विती इस मॉक-ड्रिल में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों में कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवीयर के बारे में प्रचार-प्रसार गतिविधियां शुरू करे।

डॉ.पृथ्वी ने सभी चिकित्सा संस्थानों में आनेवाले खांसी, जुकाम, बुखार, इत्यादि मौसमी बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों की कोविड-सेपलिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पॉजीटिविटी रेट मात्र 0.1 प्रतिशत है और राजस्थान ने प्रथम एवं द्वितीय कोविड लहर में बेहतरीन कोरोना प्रबंधन किया है। उन्हाेंने मंगलवार के इस मॉक-ड्रिल में सभी चिकित्सा संस्थानों में कोविड प्रबंधन की व्यवस्थाएं पुनः सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

इस दौरान प्रबंध निदेशक आरएमएससीएल मती अनुपमा जोरवाल, मिशन निदेशक एनएचएम सुधीर कुमार शर्मा, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ.के.एल.मीणा, सहित सबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

उप निदेशक कृषि, डूंगरपुर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में 4 ठिकानों पर छापे

admin

समुदाय विशेष के चिकित्सकों के तबादले पर किशनपोल विधायक और चिकित्सा मंत्र आमने—सामने

admin

18वीं लोकसभा के लिए चुने गये राजस्थान विधानसभा के 5 विधायकों ने दिया त्यागपत्र

Clearnews