जयपुर

राजस्थान में दिसंबर माह में प्राथमिक वस्तुओं में कम रही महंगाई दर

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग ने जारी किया मासिक थोक सूचकांक, कृषि उत्पादों में सब्जियां सस्ती रहीं तो अनाजों में दिखी वृद्धि

जयपुर। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की ओर से दिसंबर, 2022 माह के राज्यस्तरीय थोक मूल्य सूचकांक आंकड़े जारी किये गए हैं। इन मासिक आंकड़ों के अनुसार दिसंबर माह के दौरान राज्य में सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक 390.06 प्रतिशत रहा है। इसी आधार पर मुद्रास्फीति की वार्षिक वृद्धि दर दिसंबर माह में 3.81 प्रतिशत रही।

विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर माह में कृषि उत्पादों की महंगाई दर में कमी आई है। इनमें सब्जियों में 33.24 प्रतिशत, दूध में 0.11 प्रतिशत, मसालों में 1.96 प्रतिशत और तिलहन में 3.97 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई है। जबकि अनाजों में 3.25 प्रतिशत, दालों में 2.15 प्रतिशत, फलों में 12.68 प्रतिशत, अंडा-मांस और मछली में 0.41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, दिसंबर, 2022 के दौरान खनिजों में चूना पत्थर में 4.50 प्रतिशत की कमी रही, जबकि चांदी में 3.74 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार द्वितीय समूह जैसे ईंधन, शक्ति, प्रकाश और उपस्नेहक में दिसंबर, 2022 के दौरान थोक मूल्य सूचकांक 578.08 रहा। वहीं, विनिर्मित उत्पाद समूह के सूचकांक में वृद्धि हुई है और यह 303.84 पर पहुंच गया है।

Related posts

75वें स्वाधीनता के दिवस (75th Independence Day) पर पीएम मोदी (PM Modi) ने फहराया तिरंगा (hoisted the tricolor) और कहा कि ऐसे भारत का निर्माण हो जिसमें सरकार (government) का बेवजह दखल (interference) ना हो

admin

राजस्थान रोडवेज के बस स्टैण्ड पर स्थित कैन्टीन स्टॉल लाइसेन्सधारियों को मई-2021 की लाइसेन्स फीस में शत-प्रतिशत छूट

admin

राजस्थान के राज्यपाल (Rajasthan Governor) कलराज मिश्र (Kalraj Mishra’s Book) की पुस्तक ‘संविधान, संस्कृति और राष्ट्र’ का उपराष्ट्रपति (Vice President) ने किया लोकार्पण (released)

admin